ETV Bharat / bharat

बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में विरोध मार्च में बम फेंके गए, पांच घायल - प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में एक विरोध मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान विदेशी बम फेंके जाने से पांच लोग घायल हो गए. जानें, मामले को लेकर पुलिस ने क्या कुछ कहा...

bombs-hurled-at-protest-march-in-bengal
उत्तरी दिनाजपुर में विरोध मार्च में बम फेंके गए
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:53 PM IST

रायगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ निकाले गए एक विरोध मार्च में देशी बम फेंके गए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

मामले की जानकारी पुलिस ने दी.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंग नाशी शेख उन्नयन समिति द्वारा निकाले गए मार्च में लोग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से लौट रहे थे, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कॉलेज पारा क्षेत्र में यह घटना हुई.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में बम धमाका, तीन लोगों की मौत, एक घायल

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दो घंटे तक बंद रखा और स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने बताया, घायल लोगों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर हैं.

रायगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ निकाले गए एक विरोध मार्च में देशी बम फेंके गए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

मामले की जानकारी पुलिस ने दी.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंग नाशी शेख उन्नयन समिति द्वारा निकाले गए मार्च में लोग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से लौट रहे थे, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कॉलेज पारा क्षेत्र में यह घटना हुई.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में बम धमाका, तीन लोगों की मौत, एक घायल

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दो घंटे तक बंद रखा और स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने बताया, घायल लोगों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर हैं.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.RAIGANJ CES10
WB-CITIZENSHIP-MARCH
5 injured as bombs hurled at protest march in Bengal's North
Dinajpur
         Raiganj (West Bengal), Dec 18 (PTI) Five persons were
injured on Wednesday when crude bombs were hurled at a protest
march taken out against the new citizenship law in West
Bengal's North Dinajpur district, police said.
         The march, taken out by the Paschim Banga Nasshi
Sheikh Unnayan Samiti, was returning after submitting a
deputation at the district magistrate's office when the
incident happened at College Para area on National Highway-34,
they said.
         The agitators blocked the national highway for two
hours and security personnel were deployed to control the
situation, a police officer said.
         "Injured persons were taken to a nearby hospital and
the condition of one of them was serious," he added. PTI COR
BDC
BDC
12181940
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.