चंडीगढ़ : पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के साथ-साथ इनके सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद चंडीगढ़ के एसएसपी निलाबंरी जगदाले और डीएसपी चरणजीत सिंह ने सचिवालय और हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और सचिवालय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बता दें, पत्र में 16 अक्टूबर की तारीख का जिक्र किया गया है. पत्र मिलने के बाद से हाईकोर्ट और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एसएसपी चंडीगढ़ निलाबंरी जगदाले ने बताया कि पत्र किसी की शरारत लग रहा है, फिलहाल पत्र को सत्यापित किया जा रहा है. धमकी भरा पत्र दो से तीन दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस को मिला था. इस पत्र में 16 अक्टूबर की तारीख के लिए धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिनों में इस तरह की धमकी भरे पत्र और कॉल आते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी. चंडीगढ़ में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने बताया कि पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है. सभी अधिकारी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हुए हैं. उन्होंनें कहा पत्र किसी संस्था की तरफ से नहीं, बल्कि किसी एक व्यक्ति की तरफ से आया है. गौरतलब है हाईकोर्ट में हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग पहुचंते हैं. हाईकोर्ट के पांचों गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें : SC में चिदंबरम की दलील - CBI जेल में रखकर करना चाहती है अपमानित
12 अगस्त को मिली थी एलांटे मॉल को उड़ाने की धमकी
बता दें कि स्वत्रंता दिवस से पहले 12 अगस्त को चंडीगढ़ पुलिस को एलांटे मॉल को बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया था, जिसके बाद सारे मॉल को खाली करवाया गया था और एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उससे पहले भी गैंगस्टर दिलप्रीत ढाहा के नाम पर कॉल कर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को उड़ाने और जजों को गोली मारने की धमकी मिल चुकी है. इसका मामला चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किया है. धमकी के बाद हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी और एक बार फिर से चंडीगढ़ पुलिस को त्योहारों के दिनों में धमकी भरा पत्र मिला है.
हाईकोर्ट और सचिवालय पर पुलिस की तैनाती
वहीं बार काउंसिल के अध्यक्ष डीपी रंधावा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है क्योंकि हाईकोर्ट में हजारों कर्मचारी काम करते हैं और हजारों लोग हर रोज हाईकोर्ट आते हैं. इसलिए वे सभी लोग इस मामले की गंभीरता को समझते हैं और पुलिस की हर तरह से सहायता करने के प्रति जिम्मेदार भी हैं, बार काउंसिल पूरी तरह से पुलिस की सहायता करेगी.