हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले शख्स के परिजन उसका शव कथित रूप से एक ऑटो में रखकर दफनाने के लिए ले गए, जोकि कोरोना के नियमों का उल्लंघन है. एक रिश्तेदार की मदद से परिजन सरकारी अस्पताल से शव को ले जाने में कामयाब रहे.
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना की यह प्राथमिक जानकारी है, लेकिन सारे तथ्य जांच के बाद सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि मरीज की मौत गुरुवार रात को इलाज के दौरान हो गई थी.
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले शवों के अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश हैं, जिसके तहत शव को पुलिस सुरक्षा में एक एंबुलेंस में भेजा जाता है. अधिकारी ने दावा किया कि मृतक परिवार के सदस्य यह कह कर शव ले गए कि एंबुलेंस के पहुंचने में देर होगी. उनका खुद का ऑटो है.
पढ़ें- अस्पताल से भागे शख्स की सड़क पर हुई मौत, वीडियो वायरल...
उन्होंने बताया कि परिवार का एक रिश्तेदार कुछ काम के सिलसिले में अक्सर अस्पताल आता था, उसने उनकी मदद की.
अधिकारी ने बताया कि परिवार भीमगल गांव का रहने वाला है, लेकिन शव को निजामाबाद में दफन किया गया. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.