श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सीमावर्ती इलाके गुरेज में शनिवार को एक नाले से दो आतंकियों की लाशें बरामद की गई हैं. उनके पास से हथियार और बारूद भी मिला है.
मामले में डिविजनल पुलिस अधिकारी (SDPO) गुरेज पीरजादा एजाज ने कहा कि आज दोपहर गुरेज सेक्टर के तलहेल के मलंगम इलाके में एक खाई से दो अज्ञात शव बरामद किए गए. जिसके बाद दोनों शवों को पॉस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है.
जांच के दौरान शवों के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए.
उन्होंने आगे कहा कि एक व्यक्ति के पास से उसका पहचान पत्र बरामद किया गया है, जिससे उसकी पहचान डोगर पुलवामा निवासी मुहम्मद यूसुफ डार के पुत्र समीर अहमद डार के रूप में हुई है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
समीर अहमद 25 अप्रैल, 2018 को लापता हो गया और आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन में शामिल हो गया था, जबकि दूसरे डूबने वाले व्यक्ति की पहचान त्राल के दादर सूरह के निवासी निसार अहमद राथर के रूप में की गई है.