ETV Bharat / bharat

जानें कैसे होती है मानव शरीर में ब्लड क्लॉटिंग और क्या हैं इसके उपाय... - खून के थक्के कैसे जमते हैं

मानव शरीर को कई बीमारियां घेर लेती हैं. लेकिन सही समय पर इनके इलाज और देखभाल से इन्हें ठिक किया जा सकता है. जानें किसी भी व्यक्ति को ब्लड क्लॉटिंग क्यों और कैसे होती है और इसका इलाज क्या है...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 1:33 PM IST

पल्मोनरी थ्रोम्बो एम्बोलिज्म (PE) [Pulmonary Thromboembolism (PE) ] एक प्रकार की समस्या है. हालांकि, यह फेफड़ों की समस्या लगती है लेकिन यह पैरों की नसों में उत्पन्न होती है.

मानव शरीर में अशुद्ध रक्त नसों के माध्यम से दिल तक पहुंचता है और बाद में फेफड़ों तक पहुंच जाता है. इस तरह के रक्त ऑक्सीजन प्राप्त कर फिर हृदय में वापस जाता है और फिर शरीर के अन्य अंगों में पहुंचता है. यह लगातार होने वाली प्रक्रिया है.

लेकिन कुछ लोगों के लिए ये समस्या बन जाता है और उनके पैरों में खून के थक्के बन जाते हैं. इससे रक्त परिसंचरण धीमा होता है, जोकि शरीर को नुकसान पहुंचाता है और रक्त को गाढ़ा भी बनाता है.

इसमें अहम बात ये है कि जो लोग लगातार कई घंटों तक, बिना बैठते हैं उनमें इस समस्या का खतरा ज्यादा होता है. इससे फेफड़ों की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न होती है.

फेफड़े सिकुड़ने लगते हैं और व्यक्ति को सीने में दर्द की भी परेशानी हो सकती है. यदि रक्त के थक्कों का संदेह होता है, तो डी-डिमर (D-Dimer) नाम का एक टेस्ट कराया जाता है.

टेस्ट में यदि छोटे थक्के पाए जाते हैं तो फेफड़ों का एंजियोग्राम (Angiogram) किया जाता है. इसके बाद समस्या की पुष्टि होने पर हेपरिन (पोरसिन) [Heparin (Porcine)] नाम की दवा मरीज को दी जाती है.

ये भी पढ़ें : डेंगू नहीं है जानलेवा, सतर्क रहें और तत्परता से कराएं सही इलाज

इसके बाद खून के बने थक्के पिघलने लगते हैं. इसके अलावा हेपरिन (पोर्सिन) [Heparin (Porcine)] इंजेक्शन भी इन दिनों उपलब्ध हैं. इसके अलावा मरीज की हालत में सुधार होने पर हेपरिन (Heparin) की गोलियां दी जाती हैं.

वहीं यदि ये समस्या बढ़ जाए और सांस लेने में परेशानी हो तब एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करनी पड़ती है. इसमें मरीज की जांघ की मांसपेशियों के माध्यम से एक छोटी ट्यूब शरीर में डाली जाती है, जो खून के थक्कों तक पहुंचती है और फिर एंजाइम इंजेक्शन (Enzyme Injection) दिया जाता है. जिससे थक्के पिघलने लगते हैं.

इस बात का ख्याल उन लोगों को अधिक रखना चाहिए जो कार या विमान यात्रा करते हैं. उन्हें बीच-बीच में उठकर चहल-कदमी करते रहना चाहिए. इस समस्या से बचने के लिए नियमित व्यायाम भी करना चाहिए.

डॉ. आर विजय कुमार, सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट

पल्मोनरी थ्रोम्बो एम्बोलिज्म (PE) [Pulmonary Thromboembolism (PE) ] एक प्रकार की समस्या है. हालांकि, यह फेफड़ों की समस्या लगती है लेकिन यह पैरों की नसों में उत्पन्न होती है.

मानव शरीर में अशुद्ध रक्त नसों के माध्यम से दिल तक पहुंचता है और बाद में फेफड़ों तक पहुंच जाता है. इस तरह के रक्त ऑक्सीजन प्राप्त कर फिर हृदय में वापस जाता है और फिर शरीर के अन्य अंगों में पहुंचता है. यह लगातार होने वाली प्रक्रिया है.

लेकिन कुछ लोगों के लिए ये समस्या बन जाता है और उनके पैरों में खून के थक्के बन जाते हैं. इससे रक्त परिसंचरण धीमा होता है, जोकि शरीर को नुकसान पहुंचाता है और रक्त को गाढ़ा भी बनाता है.

इसमें अहम बात ये है कि जो लोग लगातार कई घंटों तक, बिना बैठते हैं उनमें इस समस्या का खतरा ज्यादा होता है. इससे फेफड़ों की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न होती है.

फेफड़े सिकुड़ने लगते हैं और व्यक्ति को सीने में दर्द की भी परेशानी हो सकती है. यदि रक्त के थक्कों का संदेह होता है, तो डी-डिमर (D-Dimer) नाम का एक टेस्ट कराया जाता है.

टेस्ट में यदि छोटे थक्के पाए जाते हैं तो फेफड़ों का एंजियोग्राम (Angiogram) किया जाता है. इसके बाद समस्या की पुष्टि होने पर हेपरिन (पोरसिन) [Heparin (Porcine)] नाम की दवा मरीज को दी जाती है.

ये भी पढ़ें : डेंगू नहीं है जानलेवा, सतर्क रहें और तत्परता से कराएं सही इलाज

इसके बाद खून के बने थक्के पिघलने लगते हैं. इसके अलावा हेपरिन (पोर्सिन) [Heparin (Porcine)] इंजेक्शन भी इन दिनों उपलब्ध हैं. इसके अलावा मरीज की हालत में सुधार होने पर हेपरिन (Heparin) की गोलियां दी जाती हैं.

वहीं यदि ये समस्या बढ़ जाए और सांस लेने में परेशानी हो तब एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करनी पड़ती है. इसमें मरीज की जांघ की मांसपेशियों के माध्यम से एक छोटी ट्यूब शरीर में डाली जाती है, जो खून के थक्कों तक पहुंचती है और फिर एंजाइम इंजेक्शन (Enzyme Injection) दिया जाता है. जिससे थक्के पिघलने लगते हैं.

इस बात का ख्याल उन लोगों को अधिक रखना चाहिए जो कार या विमान यात्रा करते हैं. उन्हें बीच-बीच में उठकर चहल-कदमी करते रहना चाहिए. इस समस्या से बचने के लिए नियमित व्यायाम भी करना चाहिए.

डॉ. आर विजय कुमार, सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट

Intro:Body:

BLOOD CLOTS IN THE LUNGS?

Problem: My father is 57. We have taken him to the hospital since he was finding it difficult to breathe. After conducting the tests, the doctors told us that he has blood clots in the lungs. What is this problem? Why will it come? What is the solution? What precautions should be taken to prevent such problem? Kindly elaborate.

Solution: The problem that your father has is Pulmonary Thromboembolism (PE). Though it looks like the problem of the lungs, its notable that it originates in the veins of the legs. In human body, impure blood reaches heart through veins and reaches lungs subsequently. Such blood receives oxygen and then goes back to the heart and then through arteries reaches to different parts of the body.

This is an ongoing process. But for some people, small clots will form in the calves and thighs. These lead to slow down of blood circulation, damage to the walls of blood vessels, thickening of blood etc.

People who sit for hours together without any movement of the hands and legs are prone to this problem. Sometimes, the clots which are formed in the veins of the legs get dislocated and move and get stuck in the blood vessels of the lungs.

With this, the efficiency of the lungs is affected. Blood without receiving adequate oxygen comes back to the heart (shunt). Since there is not adequate oxygen in the blood, breathing problem arises.

The lungs will get contracted and chest pain may occur. If blood clots are suspected, a test called D-Dimer is conducted. If there are any clots, the doctor will know approximately. If small clots are suspected, angiogram of the lungs is conducted. If the problem is confirmed, a drug called Heparin (Porcine) is mixed with saline and given for a long time.

The clots may melt then. Heparin (Porcine) injections which work for 24 hours are also available these days.  After the intensity of the problem comes down, Heparin tablets are given, which should be used for six months.

Care can thus be taken against recurring of the problem. If the problem is acute and breathing gets difficult, angioplasty has to be done. In this, a small tube is inserted through the thigh muscle and they reach up to the clot, and then enzyme injection is given.

The clot gets disintegrated. If your father is already taking Heparin tablets, good care has to be taken. It should be taken in exact dose. If the dose increases, there will be bleeding even if there is a small injury.

That is why doctors conduct tests frequently and make sure of the dosage. If clots are to be avoided in leg veins, regular exercise has to be done. Those who travel in cars and planes, should get up in between and walk now and then. Care should be taken to avoid pressure on thighs and calves.   – Dr R. Vijay Kumar, Senior Pulmonologist.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.