बेंगलुरु : कर्नाटक के येलहांका स्थित पावर प्लांट में धमाका हुआ है. धमाके में 15 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 15 इंजीनियर घायल हुए हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि गैस रिसाव विस्फोट के पीछे का कारण हो सकता है, लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.