एर्नाकुलम : केरल में जज के वाहन पर काला इंजन ऑयल फेंकने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि जसना मारिया जेम्स के लापता मामले के संबंध में जांच सही तरीके से नहीं चल रही थी, जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी शर्सि की कार पर काला मोबिल ऑयल फेंक दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका जसना से कोई संबंध नहीं था.