ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी में बीजेपी के यूथ विंग नेता की चाकू गोदकर हत्या - पुडुचेरी में बीजेपी के यूथ विंग नेता की हत्या

पुडुचेरी में बीजेपी के यूथ विंग नेता की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चार लोगों ने मिलकर बीजेपी नेता आनंद बालाजी की हत्या की है. जानें पूरा मामला..

बीजेपी के यूथ विंग नेता की हत्या
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:26 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 6:29 PM IST

पुडुचेरी : विवेकानंद स्ट्रीट के पास एक चाय की दुकान में भाजपा युवा मोर्चा (यूथ विंग) के पूर्व प्रभारी आनंद बालाजी की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक यूथ विंग नेता की हत्या कुयावरपालयम (Kuyavarpalayam) इलाके में हुई है.

आनंद बिजली मरम्मत (electrician) का काम करते थे. जानकारी के मुताबिक आंनद की हत्या चार लोगों ने की है. हालांकि, अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

बीजेपी के यूथ विंग नेता की चाकू गोदकर हत्या.

भाजपा के युवा विंग के पूर्व प्रभारी आनंद बालाजी, पुडुचेरी में कुयावरपालम में एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते थे.

आखिरी दिन जब वह काम से लौटे, तो विवेकानंद स्ट्रीट के पास एक चाय की दुकान पर रुक गये. उस दौरान चाय की दुकान पर पहुंचे 4 लोगों की आनंद बालाजी के साथ हाथापाई हुई.

बात इतनी बढ़ गई कि चारों व्यक्तियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया. बालाजी के शरीर पर कई घाव करने के बाद हमलवार वहां से भाग गये.

घायल बालाजी को पुडुचेरी जिपमेर अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर कही है.

पुडुचेरी : विवेकानंद स्ट्रीट के पास एक चाय की दुकान में भाजपा युवा मोर्चा (यूथ विंग) के पूर्व प्रभारी आनंद बालाजी की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक यूथ विंग नेता की हत्या कुयावरपालयम (Kuyavarpalayam) इलाके में हुई है.

आनंद बिजली मरम्मत (electrician) का काम करते थे. जानकारी के मुताबिक आंनद की हत्या चार लोगों ने की है. हालांकि, अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

बीजेपी के यूथ विंग नेता की चाकू गोदकर हत्या.

भाजपा के युवा विंग के पूर्व प्रभारी आनंद बालाजी, पुडुचेरी में कुयावरपालम में एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते थे.

आखिरी दिन जब वह काम से लौटे, तो विवेकानंद स्ट्रीट के पास एक चाय की दुकान पर रुक गये. उस दौरान चाय की दुकान पर पहुंचे 4 लोगों की आनंद बालाजी के साथ हाथापाई हुई.

बात इतनी बढ़ गई कि चारों व्यक्तियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया. बालाजी के शरीर पर कई घाव करने के बाद हमलवार वहां से भाग गये.

घायल बालाजी को पुडुचेरी जिपमेर अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर कही है.

Intro:Body:

BJP youth wing Former Incharge assasinated in Puducherry



Puducherry: BJP youth wing Former Incharge assasinated in a tea shop near  Vivekanantha Street



BJP youth wing Former Incharge Anand Balaji, Kuyavarpalayam in Puducherry working as an electrician. The last day when he returned from work, he went to a tea shop near a lane in  Vivekananda street. 4 persons who reached the tea shop had a squabble with Anand Balaji. When the argument reached its maximum high, the four persons started attacking him with their knives. They cut him into parts and eloped from the tea shop.



Moments later Anandh Balaji was taken into Puducherry Jipmer hospital. Not responding to the treatment Anandh Balaji died in the hospital.



Retriyarpalayam police officers investigating this case.




Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.