नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने प. बंगाल भाजपा युवा मोर्चे की नेता प्रियंका शर्मा को जमानत दे दी है. साथ ही उन्हें आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द इस मीम को अपने ट्वीटर से हटा दें. प्रियंका ने ममता की विवादास्पद मीम को शेयर किया था.
पहले SC ने प्रियंका को ममता बनर्जी से लिखित में माफी मांगने के लिए भी कहा गया था. हालंकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया.
प्रियंका की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान कर दी. प्रियंका की मां राज कुमारी शर्मा ने जमानत मिलने पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं अपनी बेटी के लौटने का इंतजार कर रही हूं.
प्रियंका शर्मा को तृणमूल कांग्रेस के नेता विभास हाजरा की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत 10 मई को गिरफ्तार किया था.
उसके बाद सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके खिलाफ प्रियंका ने अपील की थी.
भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने फेसबुक पर एक ऐसी फोटो कथित रूप से साझा की थी, जिसमें न्यूयॉर्क में 'मेट गाला' समारोह में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर में फोटोशॉप के जरिए ममता का चेहरा लगाया गया था.