नई दिल्ली : अनुच्छेद 370 निरस्त करने और ट्रिपल तलाक हटाने के एक साल पूरे होने पर सरकार इन उपलब्धियों को गिनाती नजर आ रही है. भाजपा ने अपने सभी राज्यों की इकाइयों को पत्र लिखकर इन दोनों कानूनों के हटाए जाने के एक साल पूरे होने पर बड़े कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था और इसके एक साल पूरा होने पर पार्टी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक इससे संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
सूत्रों की मानें, तो पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.
दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक अगस्त से एकात्म भारत नाम से भी अभियान चलाएगी.
इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद महिलाओं के स्तर में काफी सुधार आया है. ऐसी कुरीतियों में 80 फीसदी तक की कमी आई है.
उन्होंने बताया कि अब महिलाएं छोटे-छोटे क्षेत्रों में भी तलाक की रिपोर्ट दर्ज करवा रही हैं. ऐसे तमाम मामले आए हैं, जिनमें महिलाओं ने तलाक जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है. यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि तीन तलाक से संबंधित कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से जुड़ीं बारीकियां समझाई जाएंगी.