नई दिल्ली. एग्जिट पोल पर विपक्ष के आरोपों का भाजपा ने खंडन करते हुए कहा कि उन्हें अपनी कमियों को देखना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी को मालूम था कि चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोला जाएगा और चुनाव के बाद ईवीएम और चुनाव आयोग पर उंगली उठाएंगे. विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने दावा किया कि एनडीए को 300 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी.
विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने कहा कि विपक्ष बौखलाया हुआ है. एग्जिट पोल्स के नतीजे विपक्ष के हक में नहीं तो कमियां निकालते रहते हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को एग्जिट पोल्स से ज्यादा सीटें मिलेंगी. चौधरी ने कहा कि देश में पीएम मोदी की सुनामी है और लोगों ने उनके नाम पर वोट दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में जिस कार्यकुशलता से कार्य किया है, इस बार उसका परिणाम मिलेगा.
शाहनवाज ने कहा कि एक्जिट पोल आने से पहले ही राहुल गांधी चुनाव से एक्जिट कर गए. उन्होंने चुनाव आयोग के खिलाफ ट्वीट कर दिया. कांग्रेस की हवा खराब थी. देश मोदी मोदी कर रहा था. पूरा देश मोदी, मोदी कर रहा था और कांग्रेस पीएम मोदी को चोरी कह रही थी. जनता ने जवाब दे दिया है.
ईवीएम पर विपक्ष का ठीकरा फोड़े जाने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये लोग ईवीएम पर ही निशाना साधेंगे. वे हार का कारण नहीं तलाश रहे हैं. उन्हें अपनी कमियों को तलाशना चाहिए.
पढें: तेजस्वी के वोट नहीं करने पर बोली JDU- मतदान का महत्व नहीं समझते नेता प्रतिपक्ष
चंद्रबाबू नायडू पर उन्होंने कहा कि जीत रहे हैं मोदी और घूम रहे हैं चंद्रबाबू नायडू. वो घुमते रहे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ईवीएम को दोष देते रहे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उन्होंने एक्जिट पोल पर कहा एनडीए दो तिहाई बहुमत प्राप्त करेगी.