ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून के खिलाफ देश में दंगे कराना चाहती है कांग्रेस : BJP

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर जनता को बरगला रही है, साथ ही उन्होंने देशभर में हो रही आगजनी की घटनाओं के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. .

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:56 PM IST

ETV BHARAT
संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन कानून में परिवर्तित हो चुका है. लेकिन राज्यसभा से इसके पारित होने के बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को स्पष्ट किया कि भाजपा देशभर में लोगों को यह बताना चाहती है कि नागरिकता संशोधन कानून कहीं से भी उनके खिलाफ नहीं है. इससे उन्हें कोई खतरा नहीं है.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

पात्रा ने मीडिया कांफ्रेंस में आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देशभर में लोगों को धर्म के आधार पर लड़वाना चाहती है. यह विरोध प्रदर्शन और दंगे कहीं ना कहीं उसी का नतीजा हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने हिंसा की घटनाओं और आगजनी के लिए कांग्रेस पार्टी को साफ तौर पर जिम्मेदार ठहराया है.

लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इस तरह के विरोध प्रदर्शन करके कांग्रेस के कार्यकर्ता पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं.

पात्रा ने दोहराते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले भी बता चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय हिन्दू, मुसलमान या किसी अन्य सम्प्रदाय के नागरिक को कोई खतरा नहीं है. पात्रा ने कहा कि इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है .

पढ़ें- असम में अब तक पांच मौतें, डिब्रूगढ़ व गुवाहाटी के कर्फ्यू में आंशिक ढील

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जनता को भड़का रही है और देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.

ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुल 11 राज्यों की भाजपा इकाइयों के प्रवक्ता और प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की थी.

इस बैठक में प्रतिनिधियों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही एक पुस्तिका भी बांटी गई.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की इकाइयों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन कानून में परिवर्तित हो चुका है. लेकिन राज्यसभा से इसके पारित होने के बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को स्पष्ट किया कि भाजपा देशभर में लोगों को यह बताना चाहती है कि नागरिकता संशोधन कानून कहीं से भी उनके खिलाफ नहीं है. इससे उन्हें कोई खतरा नहीं है.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

पात्रा ने मीडिया कांफ्रेंस में आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देशभर में लोगों को धर्म के आधार पर लड़वाना चाहती है. यह विरोध प्रदर्शन और दंगे कहीं ना कहीं उसी का नतीजा हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने हिंसा की घटनाओं और आगजनी के लिए कांग्रेस पार्टी को साफ तौर पर जिम्मेदार ठहराया है.

लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इस तरह के विरोध प्रदर्शन करके कांग्रेस के कार्यकर्ता पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं.

पात्रा ने दोहराते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले भी बता चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय हिन्दू, मुसलमान या किसी अन्य सम्प्रदाय के नागरिक को कोई खतरा नहीं है. पात्रा ने कहा कि इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है .

पढ़ें- असम में अब तक पांच मौतें, डिब्रूगढ़ व गुवाहाटी के कर्फ्यू में आंशिक ढील

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जनता को भड़का रही है और देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.

ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुल 11 राज्यों की भाजपा इकाइयों के प्रवक्ता और प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की थी.

इस बैठक में प्रतिनिधियों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही एक पुस्तिका भी बांटी गई.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की इकाइयों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है.

Intro:नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन कानून में परिवर्तित हो चुका है । लेकिन राज्यसभा से इसके पारित होने के बाद से ही लगातार देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ।आज भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली में कुल 11 राज्यों के भाजपा इकाई के प्रवक्ता और प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई जिसमें उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही एक पुस्तिका भी बांटी गई। भारतीय जनता पार्टी अपने राज्य की इकाइयों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दे रही है कि वह जनता के बीच जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उन्हें तफ्सील से बताएं । यह जानकारी देते हुए आज भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि एक और जहां भाजपा देश भर में लोगों को यह बताना चाहती है कि नागरिकता संशोधन कानून कहीं से भी उनके खिलाफ नहीं है और इससे उन्हें कोई खतरा नहीं है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी देशभर में लोगों को धर्म के आधार पर लगवाना चाहती है और यह विरोध प्रदर्शन और दंगे कहीं ना कहीं उसी का नतीजा है । भाजपा प्रवक्ता ने साफ तौर पर हिंसा की घटनाओं और आगजनी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है ।


Body:संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ऐसा करके कांग्रेस पार्टी अपनी असलियत सबके सामने ला रही है लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है और इस तरह के विरोध प्रदर्शन करके वह पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं ।
भाजपा नेता ने यह फिर से स्पष्ट किया कि जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले भी बता चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान या किसी अन्य संप्रदाय के नागरिक को कोई हानि नहीं है और इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जनता को भड़का रही है और देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.