नई दिल्ली : दम घोटू जहरीली हवा ने दिल्ली में सियासी रुख भी बदल दिया है. इस समस्या का हल निकालने के बजाय राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपस में भिड़ गई हैं. नेता प्रदूषण को मुद्दा बनाकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं. एक तरफ दिल्ली में प्रदूषण के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों की तबीयत भी बिगड़ रही है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा.
इसी मामले पर ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह से बातचीत की. उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए सिर्फ राज्य सरकार यानी केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. आरपी सिंह का कहना है कि हर बार सिर्फ केजरीवाल और ऑड इवन लाकर प्रदूषण कम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार प्रदूषण उससे भी नहीं रुक रहा.
दोनों ही सरकार एक दूसरे से बात करने और इस स्थिति से निपटने के लिए बात नहीं कर रही है. इस सवाल पर भी आरपी सिंह ने कहा कि यह मुद्दा राज्य सरकार का है, वह हरियाणा और पंजाब पर आरोप लगाने से पहले कुछ करें. साथ ही केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से बात करें.
पढ़ें: केंद्र-राज्य सरकार के दावों की खुली पोल, दिल्ली-NCR मेंं लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
इसके साथ बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि राज्य सरकार दिल्ली में प्रदूषण पर खर्च नहीं कर रही है. यह एक मुख्य कारण है कि इससे निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, प्रदूषण सूचकांक में आंकड़ा 700 पार है. इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार का रवैया वही है. दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ने से बाज नहीं आ रहे है.