ETV Bharat / bharat

कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच के बाद सामने आएगा सच : सुदेश वर्मा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

सुदेश वर्मा
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. हत्या को लेकर सियासत में बवाल मच गया है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कमलेश तिवारी के परिजनों का कहना है कि जब तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं आते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इस पर भाजपा के सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बाचचीत में कहा कि कमलेश के परिजनों का दुख समझ सकते है और उनका गुस्सा भी जायज है. इस पर योगी आदित्यनाथ को निर्णय करना है कि वह जाएंगे या नहीं.

सुदेश वर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर कह रहे है कि उत्तर प्रदेश भय मुक्त हो गया है, लेकिन एक के बाद हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहे है. इस पर सुदेश वर्मा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , 'उन लोगों से जा कर पूछिए, जो पिछली सरकार में भयभीत रहते थे और गुंडों का राज चलता था. लोग सूरज ढलने के बाद घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे और बहुत जल्द ही लोग सब कुछ बंद करके सो जाते थे, लेकिन आज यूपी की जनता भयमुक्त हो गई है.' साथ ही उन्होंने कहा कि गुंडे या तो शहर छोड़ चुके या तो खुद जेल चले गये हैं.

सुदेश ने कहा , ' एक-दो घटनाएं ऐसी हुई है, जो नहीं होनी चाहिए, अगर यह घटना हुई है तो, शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाना इंसाफ नहीं होगा. ये जघन्य अपराध है, जो भी इसमें शामिल है. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

परिजन सीधे-सीधे सरकार की लापरवाही बता रहे हैं, इस पर सुदेश वर्मा ने कहा कि जांच होने दीजिए, तथ्यों को सामने आने दीजिए. उसके बाद पता चलेगा कि चूक कहां हुई और क्यों हुई. अभी बोलना जल्दबाजी होगी.

उन्होंने कहा, 'किसी भी राज्य में कमलेश तिवारी जैसों की हत्या होती हैं. तो निश्चित ही कहीं न कहीं चूक होती है, चूक कहां हुई, किससे हुई, ये जब तक जांच नहीं होती है. तब तक कुछ बोलना उचित नहीं है.

गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की हत्या में सूरत से तार जुड़े हैं. उसमें कुछ मुस्लिम संगठनों का हाथ हो सकता है, लेकिन कमलेश के परिजन बीजेपी नेता का नाम ले रहे हैं. इस बाबत सुदेश ने कहा कि जो भी तथ्य आए हैं या आने वाले हैं. ये एक हकीकत है, तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद बाकी तार पता चलेगा.

ये भी पढ़ें : कमलेश तिवारी हत्याकांड : कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे - सीएम योगी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव जांच कर रही है और इसमें तीन अभियुक्तों को पकड़ा भी गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि तार और कहां-कहां से जुड़े हैं और जो भी इस घटना में शामिल हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. हत्या को लेकर सियासत में बवाल मच गया है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कमलेश तिवारी के परिजनों का कहना है कि जब तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं आते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इस पर भाजपा के सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बाचचीत में कहा कि कमलेश के परिजनों का दुख समझ सकते है और उनका गुस्सा भी जायज है. इस पर योगी आदित्यनाथ को निर्णय करना है कि वह जाएंगे या नहीं.

सुदेश वर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर कह रहे है कि उत्तर प्रदेश भय मुक्त हो गया है, लेकिन एक के बाद हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहे है. इस पर सुदेश वर्मा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , 'उन लोगों से जा कर पूछिए, जो पिछली सरकार में भयभीत रहते थे और गुंडों का राज चलता था. लोग सूरज ढलने के बाद घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे और बहुत जल्द ही लोग सब कुछ बंद करके सो जाते थे, लेकिन आज यूपी की जनता भयमुक्त हो गई है.' साथ ही उन्होंने कहा कि गुंडे या तो शहर छोड़ चुके या तो खुद जेल चले गये हैं.

सुदेश ने कहा , ' एक-दो घटनाएं ऐसी हुई है, जो नहीं होनी चाहिए, अगर यह घटना हुई है तो, शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाना इंसाफ नहीं होगा. ये जघन्य अपराध है, जो भी इसमें शामिल है. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

परिजन सीधे-सीधे सरकार की लापरवाही बता रहे हैं, इस पर सुदेश वर्मा ने कहा कि जांच होने दीजिए, तथ्यों को सामने आने दीजिए. उसके बाद पता चलेगा कि चूक कहां हुई और क्यों हुई. अभी बोलना जल्दबाजी होगी.

उन्होंने कहा, 'किसी भी राज्य में कमलेश तिवारी जैसों की हत्या होती हैं. तो निश्चित ही कहीं न कहीं चूक होती है, चूक कहां हुई, किससे हुई, ये जब तक जांच नहीं होती है. तब तक कुछ बोलना उचित नहीं है.

गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की हत्या में सूरत से तार जुड़े हैं. उसमें कुछ मुस्लिम संगठनों का हाथ हो सकता है, लेकिन कमलेश के परिजन बीजेपी नेता का नाम ले रहे हैं. इस बाबत सुदेश ने कहा कि जो भी तथ्य आए हैं या आने वाले हैं. ये एक हकीकत है, तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद बाकी तार पता चलेगा.

ये भी पढ़ें : कमलेश तिवारी हत्याकांड : कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे - सीएम योगी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव जांच कर रही है और इसमें तीन अभियुक्तों को पकड़ा भी गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि तार और कहां-कहां से जुड़े हैं और जो भी इस घटना में शामिल हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro: उत्तर प्रदेश हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या को लेकर सियासत में बवाल मचा हुआ है जहां दूसरी पार्टी आरोप लगा रही है कि भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही कमलेश तिवारी की सुरक्षा में कमी कर दी गई थी और यही वजह है उनकी हत्या के मुख्य कारण के जबकि भाजपा पूरी तरह से योगी सरकार के बचाव में आ गई है और उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव जांच कर रही है और इसमें तीन अभियुक्तों को पकड़ा भी गया है जांच के तार और कहां-कहां से जुड़े हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है जहां तक बात प्रशासन के अचूक की है पार्टी यह मानने को तैयार नहीं है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हत्या हुई है


Body:एक तरफ हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से ही लगातार परिजन यह आरोप लगा रहे हैं कि इसमें बीजेपी के एक नेता का भी हाथ है वहीं दूसरी तरफ भाजपा इन तमाम आरोपों पर जांच की बात कर रही है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने पार्टी के बचाव में कहा यह हत्या किसी प्रशासनिक की वजह से नहीं बल्कि इसके तारक कहां-कहां से जुड़े हैं इस बात का पता उत्तर प्रदेश पुलिस लगा रही है और उसमें कई लोग पकड़े भी गए हैं परिजन के साथ पार्टी की सहन होती है और सरकार हरसंभव परिजनों को मदद करेगी मांग की है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा इस बात का निर्णय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही करना है और वही निर्णय करेंगे कि वह वहां पर पहुंचेंगे या नहीं इस बारे में पार्टी कोई दबाव नहीं बना सकती भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक बात विपक्षी पार्टियों की है यह उत्तर प्रदेश के लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश भयमुक्त हुआ है या नहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में लोग सूरज ढलने के बाद ही घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश की जनता भयमुक्त होकर वहां विचरण कर रही है बावजूद अगर इस तरह के आरोप लग रहे हैं 12 हत्या है या घटनाओं को छोड़कर ऐसी छिटपुट घटनाएं और क्राइम रिकॉर्ड में काफी कमी आई है


Conclusion:भाजपा का कहना है कि जहां तक सुरक्षा घटाने की बात है कमलेश तिवारी की सुरक्षा क्यों कटाई गई थी इसका जवाब उत्तर प्रदेश की सरकार ही दे सकती है क्योंकि किसी की भी सुरक्षा - या बढ़ाना वहां के तत्कालीन सरकार के समीक्षा के बाद ही निर्णय लिया जाता है मगर जहां तक सवाल प्रशासन ने चुकी है सरकार हरसंभव जांच में जुट गई है और अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई और सजा दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.