नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. हत्या को लेकर सियासत में बवाल मच गया है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है.
कमलेश तिवारी के परिजनों का कहना है कि जब तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं आते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इस पर भाजपा के सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बाचचीत में कहा कि कमलेश के परिजनों का दुख समझ सकते है और उनका गुस्सा भी जायज है. इस पर योगी आदित्यनाथ को निर्णय करना है कि वह जाएंगे या नहीं.
योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर कह रहे है कि उत्तर प्रदेश भय मुक्त हो गया है, लेकिन एक के बाद हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहे है. इस पर सुदेश वर्मा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , 'उन लोगों से जा कर पूछिए, जो पिछली सरकार में भयभीत रहते थे और गुंडों का राज चलता था. लोग सूरज ढलने के बाद घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे और बहुत जल्द ही लोग सब कुछ बंद करके सो जाते थे, लेकिन आज यूपी की जनता भयमुक्त हो गई है.' साथ ही उन्होंने कहा कि गुंडे या तो शहर छोड़ चुके या तो खुद जेल चले गये हैं.
सुदेश ने कहा , ' एक-दो घटनाएं ऐसी हुई है, जो नहीं होनी चाहिए, अगर यह घटना हुई है तो, शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाना इंसाफ नहीं होगा. ये जघन्य अपराध है, जो भी इसमें शामिल है. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'
परिजन सीधे-सीधे सरकार की लापरवाही बता रहे हैं, इस पर सुदेश वर्मा ने कहा कि जांच होने दीजिए, तथ्यों को सामने आने दीजिए. उसके बाद पता चलेगा कि चूक कहां हुई और क्यों हुई. अभी बोलना जल्दबाजी होगी.
उन्होंने कहा, 'किसी भी राज्य में कमलेश तिवारी जैसों की हत्या होती हैं. तो निश्चित ही कहीं न कहीं चूक होती है, चूक कहां हुई, किससे हुई, ये जब तक जांच नहीं होती है. तब तक कुछ बोलना उचित नहीं है.
गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की हत्या में सूरत से तार जुड़े हैं. उसमें कुछ मुस्लिम संगठनों का हाथ हो सकता है, लेकिन कमलेश के परिजन बीजेपी नेता का नाम ले रहे हैं. इस बाबत सुदेश ने कहा कि जो भी तथ्य आए हैं या आने वाले हैं. ये एक हकीकत है, तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद बाकी तार पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : कमलेश तिवारी हत्याकांड : कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे - सीएम योगी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव जांच कर रही है और इसमें तीन अभियुक्तों को पकड़ा भी गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि तार और कहां-कहां से जुड़े हैं और जो भी इस घटना में शामिल हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.