ETV Bharat / bharat

'...तो क्या EU सांसदों को बुरहान वानी और जाकिर मूसा के परिजनों से मिलवाएं' - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

ईयू सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावार है. विपक्ष का आरोप है कि भारत सरकार ने कश्मीर को लेकर नीति ही पलट दी है. इस पूरे मसले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जानें विस्तार से...

यूरोपीय यूनियन (ईयू) के संसदीय प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : यूरोपीय यूनियन (ईयू) के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष का पारा गरम है और वे केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर लगातार हमलावार हैं. उनका आरोप है कि सरकार अपनी सुविधानुसार जम्मू-कश्मीर की छवि दिखा रही है. साथ ही केंद्र ने कश्मीर को लेकर नीति ही पलट दी है. फिलहाल इस मामले पर भाजपा ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस मसले पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि कश्मीर में अमन-चैन है, लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है.

शाहनवाज ने कहा, 'दुश्वारी यह है कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति बदल गई है, यह स्थिति कई लोगों से देखी नहीं जा रही. हालांकि हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए थे. हमने कुछ नेताओं को रोका था और उनसे कहा था कि माहौल खराब करने नहीं जाइए. सबकुछ नियंत्रण में है.

उन्होंने विपक्ष को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर दूसरे देश का संसदीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आकर भारत की प्रशंसा कर रहा है, फिर विपक्ष को क्यों दर्द हो रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

EU सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर उठ रहे सवाल पर हुसैन ने कहा कि तो क्या चाहते हैं कि भारत के खिलाफ बोलने वाले को बुलाएं, तब मन भरेगा इनका. भारत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पाकिस्तानी सांसदों को बुलाएं, तब ये खुश होंगे. विपक्ष के 23 सांसद यूरोप से आए हैं, तब विपक्ष को ऐतराज क्यों हो रहा है.

इसे भी पढे़ं - कांग्रेस को कांग्रेसियों से ही खतरा : शाहनवाज हुसैन

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर यूरोपीय यूनियन के सांसद कश्मीर में जाकर वहां घूम सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं कश्मीर में जाते, विदेश की वादियों से अच्छी अपने देश में कश्मीर की वादी है.

विपक्ष के इस आरोप पर कि कश्मीर के लोगों से EU प्रतिनिधिमंडल नहीं मिला, उन्होंने कहा, 'किन से मिलवाया जाए. क्या बुरहान वानी के परिवार वालों से मिलवाएं या जाकिर मूसा के परिजनों से मिलवाएं. मिलवाएंगे उनसे ही न, जो चुने हुए प्रतिनिधि हैं, वहां के जो सामाजिक संगठन हैं, उससे मिलवाया. विपक्ष लिस्ट बता दे कि किससे मिलवाना है.'

बता दें कि यूरोपीय संसद के सदस्यों ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इनका स्वागत करने के साथ उम्मीद जताई थी कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उनकी यात्रा सार्थक रहेगी.

नई दिल्ली : यूरोपीय यूनियन (ईयू) के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष का पारा गरम है और वे केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर लगातार हमलावार हैं. उनका आरोप है कि सरकार अपनी सुविधानुसार जम्मू-कश्मीर की छवि दिखा रही है. साथ ही केंद्र ने कश्मीर को लेकर नीति ही पलट दी है. फिलहाल इस मामले पर भाजपा ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस मसले पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि कश्मीर में अमन-चैन है, लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है.

शाहनवाज ने कहा, 'दुश्वारी यह है कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति बदल गई है, यह स्थिति कई लोगों से देखी नहीं जा रही. हालांकि हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए थे. हमने कुछ नेताओं को रोका था और उनसे कहा था कि माहौल खराब करने नहीं जाइए. सबकुछ नियंत्रण में है.

उन्होंने विपक्ष को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर दूसरे देश का संसदीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आकर भारत की प्रशंसा कर रहा है, फिर विपक्ष को क्यों दर्द हो रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

EU सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर उठ रहे सवाल पर हुसैन ने कहा कि तो क्या चाहते हैं कि भारत के खिलाफ बोलने वाले को बुलाएं, तब मन भरेगा इनका. भारत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पाकिस्तानी सांसदों को बुलाएं, तब ये खुश होंगे. विपक्ष के 23 सांसद यूरोप से आए हैं, तब विपक्ष को ऐतराज क्यों हो रहा है.

इसे भी पढे़ं - कांग्रेस को कांग्रेसियों से ही खतरा : शाहनवाज हुसैन

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर यूरोपीय यूनियन के सांसद कश्मीर में जाकर वहां घूम सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं कश्मीर में जाते, विदेश की वादियों से अच्छी अपने देश में कश्मीर की वादी है.

विपक्ष के इस आरोप पर कि कश्मीर के लोगों से EU प्रतिनिधिमंडल नहीं मिला, उन्होंने कहा, 'किन से मिलवाया जाए. क्या बुरहान वानी के परिवार वालों से मिलवाएं या जाकिर मूसा के परिजनों से मिलवाएं. मिलवाएंगे उनसे ही न, जो चुने हुए प्रतिनिधि हैं, वहां के जो सामाजिक संगठन हैं, उससे मिलवाया. विपक्ष लिस्ट बता दे कि किससे मिलवाना है.'

बता दें कि यूरोपीय संसद के सदस्यों ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इनका स्वागत करने के साथ उम्मीद जताई थी कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उनकी यात्रा सार्थक रहेगी.

Intro:भाजपा ने दो टूक कहा है कि अगर दूसरे देश का प्रतिनिधिमंडल अपने देश के कश्मीर की वादियों के पढ़ाई कर रहा और वह लोकतांत्रिक व्यवस्था और विकास की गति बता रहा है तो अपने देश की विपक्षी पार्टियों को आखिर दर्द क्यों हो रहा है क्या अपने देश से प्यार नहीं करते भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर यह सवाल उठाते हुए कहा है कि कहां है राहुल गांधी क्यों वह विदेश की वादियों में घूम रहे हैं अगर यूरोपियन यूनियन के सांसद कश्मीर में जाकर वहां घूम सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं कश्मीर में जाते हैं विदेश की वादियों से अच्छी अपने देश की कश्मीर है राहुल गांधी वहां जाए वह उन्हें वहां जाने के लिए आमंत्रित करते हैं


Body:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा राहुल गांधी और पूरा विपक्ष इस बात से लेकर दुखी है कि यूरोपियन प्रतिनिधिमंडल के सांसदों ने आखिर कश्मीर की लड़ाई और पाकिस्तान को आईना क्यों दिखाया है इस प्रतिनिधिमंडल ने साफ कह दिया है कि कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हो चुकी है और विकास की धारा की शुरुआत हो गई है उन्होंने यह भी कहा है कि पश्चिमी मीडिया ने भारत के बारे में गलत लिखा और पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री को बढ़ावा दे रहा है उन्होंने आतंक और पाकिस्तान का फोन खोला है तो अपने ही देश के विपक्षी सांसदों को इस पर दर्द क्यों हो रहा है भाजपा ने सवाल उठाते हुए कांग्रेस से यह पूछा है कि उनके नेता राहुल गांधी कहां है वह भी आखिर बार-बार क्यों भाग जाते हैं अगर उन्हें मेडिटेशन की जरूरत है तो कश्मीर की वादियों में वहां लोगों से मिले उन्होंने कहा कि पहले उन्हें रोका गया था जबकि वहां कानून-व्यवस्था को शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अब सरकार किसी को नहीं रुकती और भाजपा उन्हें वहां जाने की सलाह देती है विदेश जाने की


Conclusion:भाजपा ने यह भी दोहराया है कि कश्मीर में अमन-चैन है लेकिन विपक्षी पार्टियां यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही और धारा 370 हटने के बाद उनकी राजनीति के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसी वजह से वह मुद्दे तलाश रही है और कश्मीर को निशाना बना रहे हैं जबकि कश्मीर में धीरे धीरे शासन व्यवस्था सुचारू रूप से और बाकी जन-जन व्यवस्था को सामान्य करने की सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यूरोपियन सांसदों को आखिर किन से मिलवाया जाता क्या बुरहान वानी के परिवार से या जिलानी के परिवार से मिलाया जाता चुने हुए प्रतिनिधियों से उन्हें मिलाया गया है और और उन्हें क्या और उन्हें क्या चाहिए क्या इस प्रतिनिधिमंडल को वह चाहते हैं कि अलगाववादियों से मिलाया जाता क्या अपने देश की विपरीत छवि दिखाना चाहती है विपक्षी पार्टियां भाजपा उनसे सवाल करती हैं कि आखिर वह देश हित में बात क्यों नहीं कर रहे
Last Updated : Oct 30, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.