नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा है. इसपर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस वित्त मंत्री के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है.
आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में नरमी के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है. लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किश्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिए वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बैंकिग एक्सपर्ट जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि ओला और ऊबर जैसी कंपनियां युवा वर्ग को आकर्षित करती हैं. इससे कहीं ना कहीं वाहन खरीद में गिरावट आई है. मगर कांग्रेस बयान को तोड़-मरोड़ के पेश कर रही है.
उन्होंने आगे कहा इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं और सरकार इसकी समीक्षा कर रही है. कांग्रेस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी चिंता करें, देश बहुत आगे जा रहा है और कांग्रेस पीछे जा रही है.