नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नागरिकता संशोधित कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) को लेकर मुस्लिम समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में मुसलमानों से अपील की गई है कि वह पहले तो पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं.
वीडियो में अगर वह CAA के बारे में नहीं जानेंगे, तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूं ही लड़ाते रहेंगे.
-
देश के सभी मुसलमान भाई-बहनों से अपील है कि पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं।
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नहीं तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूँ ही लड़ाते रहेंगे।
अफवाहों से बचें और सच जानें... pic.twitter.com/xbPQ9PXy6n
">देश के सभी मुसलमान भाई-बहनों से अपील है कि पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं।
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
नहीं तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूँ ही लड़ाते रहेंगे।
अफवाहों से बचें और सच जानें... pic.twitter.com/xbPQ9PXy6nदेश के सभी मुसलमान भाई-बहनों से अपील है कि पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं।
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
नहीं तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूँ ही लड़ाते रहेंगे।
अफवाहों से बचें और सच जानें... pic.twitter.com/xbPQ9PXy6n
पार्टी के ट्वीटर हैंडल से वीडियो के साथ एक संदेश भी लिखा गया है, जिसमें लिखा है कि यदि हम नहीं समझे तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूं ही लड़ाते रहेंगे. अफवाहों से बचें और सच जानें.'
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स दूसरे शख्स से पूछता है कि कहां चले आरिफ भाई.
केंद्र सरकार हमारे खिलाफ एक एक्ट लाई है, जिससे हम सभी मुसलमानों को भारत छोड़कर बाहर जाना होगा. इस पर दूसरे शख्स ने कहा कि आपको किसने बहका दिया है, इसके तहत किसी की नागरिकता छिनी नहीं जाएगी बल्कि यह तो नागरिकता देने का कानून है, 'इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का नियम है. इस पर अभी कुछ भी घोषणा नहीं की गई है.'
पढ़े- विपक्ष का 'टेप रिकॉर्डर' बंद कीजिए और मेरा 'ट्रैक रिकॉर्ड' देखिए : PM मोदी
इसके बाद वह शख्स दोबारा पूछता है कि आखिर आप किसके कहने पर जा रहे थे तो वह कहता है, 'मैं कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी और अन्य दलों के कहने पर जा रहा था.'