ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : BJP-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी, मजबूत हुआ विपक्ष - BJP Shiv Sena alliance government

भाजपा-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पांच साल और शासन करने का मौका मिला है. भाजपा गठबंधन ने 160 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का मानना है कि अगर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन करते हैं तो भाजपा को सरकार से बाहर रखा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:55 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आए नतीजों के अनुसार जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को शासन के लिए और पांच साल दिया है. हालांकि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की 'रोचक संभावना' सामने आई है.

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में भाजपा को 104 पर जीत मिली है. वहीं सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 54 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 43 सीटें गई हैं. वहीं दो सीटों के नतीजे गुरुवार आधी रात तक घोषित नहीं किए गए थे.

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और राकांपा को 41 सीटें मिली थी. उस चुनाव में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लडे़ थे. हालांकि, बाद में शिवसेना भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि नतीजों के साथ महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने की 'रोचक संभावना' भी सामने आई है. लेकिन क्या कांग्रेस-राकांपा, शिवसेना से गठबंधन करेगी इसपर रुख स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने भाजपा के मुकाबले कम अहितकर पार्टी करार दिया.

वर्ष 2014 के मुकाबले इस चुनाव में शरद पवार की पार्टी राकांपा की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है जबकि भाजपा के सीटों में खासी कमी आई है. हालांकि इससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन अगले पांच साल तक फिर शासन करेगा.

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के जीत कर आने पर भाजपा को उसके वादे याद दिलाए जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया.

पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया - 50-50 फॉर्मूले पर बनेगी सरकार

पत्रकारों के इस सवाल कि किस पार्टी को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी पर उत्साहित उद्धव ने कहा, 'यह समय भाजपा को वह फार्मूला याद दिलाने का है जिसका वादा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मेरे घर आकर किया था. यह फार्मूला 50-50 का था.'

उन्होंने कहा, 'हम भाजपा के मुकाबले कम सीटों पर लड़ने को लेकर सहमत हुए थे लेकिन हर बार भाजपा को समायोजित नहीं कर सकते. मुझे पार्टी को फलने-फूलने देना होगा.'

फडणवीस ने कहा कि 2014 के मुकाबले कम सीटें मिलने के बावजूद प्रत्याशियों के जीत का अनुपात बेहतर है. उन्होंने स्पष्ट एवं निर्णायक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा, शिवसेना के साथ पूर्व में तय फार्मूले के साथ आगे बढ़ेगी.

इस चुनाव में जिन प्रमुख नेताओं को जीत मिली है उनमें फडणवीस और आदित्य ठाकरे के अलावा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण एवं पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हैं.

हालांकि फडणवीस सरकार में शामिल छह मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हुए 11 नेताओं और भाजपा में शामिल हुए आठ नेताओं को भी हार मिली है.

सातारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल एवं राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल ने भाजपा के उदयराजे भोंसले को हराया. भोंसले इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे.

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आए नतीजों के अनुसार जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को शासन के लिए और पांच साल दिया है. हालांकि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की 'रोचक संभावना' सामने आई है.

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में भाजपा को 104 पर जीत मिली है. वहीं सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 54 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 43 सीटें गई हैं. वहीं दो सीटों के नतीजे गुरुवार आधी रात तक घोषित नहीं किए गए थे.

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और राकांपा को 41 सीटें मिली थी. उस चुनाव में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लडे़ थे. हालांकि, बाद में शिवसेना भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि नतीजों के साथ महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने की 'रोचक संभावना' भी सामने आई है. लेकिन क्या कांग्रेस-राकांपा, शिवसेना से गठबंधन करेगी इसपर रुख स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने भाजपा के मुकाबले कम अहितकर पार्टी करार दिया.

वर्ष 2014 के मुकाबले इस चुनाव में शरद पवार की पार्टी राकांपा की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है जबकि भाजपा के सीटों में खासी कमी आई है. हालांकि इससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन अगले पांच साल तक फिर शासन करेगा.

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के जीत कर आने पर भाजपा को उसके वादे याद दिलाए जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया.

पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया - 50-50 फॉर्मूले पर बनेगी सरकार

पत्रकारों के इस सवाल कि किस पार्टी को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी पर उत्साहित उद्धव ने कहा, 'यह समय भाजपा को वह फार्मूला याद दिलाने का है जिसका वादा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मेरे घर आकर किया था. यह फार्मूला 50-50 का था.'

उन्होंने कहा, 'हम भाजपा के मुकाबले कम सीटों पर लड़ने को लेकर सहमत हुए थे लेकिन हर बार भाजपा को समायोजित नहीं कर सकते. मुझे पार्टी को फलने-फूलने देना होगा.'

फडणवीस ने कहा कि 2014 के मुकाबले कम सीटें मिलने के बावजूद प्रत्याशियों के जीत का अनुपात बेहतर है. उन्होंने स्पष्ट एवं निर्णायक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा, शिवसेना के साथ पूर्व में तय फार्मूले के साथ आगे बढ़ेगी.

इस चुनाव में जिन प्रमुख नेताओं को जीत मिली है उनमें फडणवीस और आदित्य ठाकरे के अलावा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण एवं पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हैं.

हालांकि फडणवीस सरकार में शामिल छह मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हुए 11 नेताओं और भाजपा में शामिल हुए आठ नेताओं को भी हार मिली है.

सातारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल एवं राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल ने भाजपा के उदयराजे भोंसले को हराया. भोंसले इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM88
MH-3RD LDALL POLL
Maha: BJP-Sena combine set to retain power; NCP improves tally
         (Eds: updates results info)
         Mumbai, Oct 24 (PTI) Maharashtra on Thursday appeared
on course to have a BJP-Shiv Sena alliance government for
another term, even as results of the Assembly polls threw up
what a former CM called an "interesting possibility" of the
Sena, NCP and Congress aligning to upset the BJP's applecart.
         In the 288-member Assembly, the BJP won 104 seats,
while ally Sena bagged 56. The NCP bagged 54 seats and the
Congress emerged victorious in 43 seats.
         In two constituencies where results were yet to be
declared till midnight, the BJP and the Congress were ahead in
a seat each.
         In the 2014 polls, the BJP had won 122 seats, the Sena
63, the Congress 42 and the NCP 41. The BJP and Sena had then
contested separately. The Sena joined the BJP-led government
over a month after it was formed.
         Former CM Prithviraj Chavan said the results have
thrown up an "interesting possibility", but stopped short of
indicating if the Congress and NCP will align with the Sena -
which he termed as the 'lesser evil' (compared to BJP) - to
form the next government in Maharashtra.
         In terms of the increase in number of seats compared
to the 2014 polls, the Sharad Pawar-led NCP emerged as the
largest gainer, while the BJP's tally took a considerable dip.
         This, however, did not dampen the enthusiam of Chief
Minister Devendra Fadnavis, who announced that the BJP-Sena
combine will rule the state for another term.
         Sena chief Uddhav Thackeray, looking elated after the
triumphant maiden electoral foray of his son Aaditya, reminded
the BJP of promises not fulfilled.
         Asked by reporters which party will get the chief
minister's post, an emboldened Thackeray said, "It is time to
remind the BJP about the formula arrived at when BJP chief
Amit Shah visited my home....we had decided on a fifty-fifty
formula for the alliance."
         "We agreed to contest fewer seats (than the BJP), but
I cannot accommodate the BJP every time. I should allow my
party to grow," Thackeray said.
         Chief Minister Devendra Fadnavis said despite the BJP
ending up winning fewer seats in 2019 compared to the 2014
Assembly polls, its "strike rate" is better this time.
         He thanked the people of Maharashtra for giving a
"clear and decisive mandate" to the BJP-led Mahayuti (grand
alliance), adding his party and the Sena will go by what was
"pre-decided" between them on sharing of power.
         Fadnavis said the BJP contested 260 seats in 2014 and
won 122. "This time, we contested 150 seats and our allies 14
and as per trends, we are likely to win 105 seats. Our strike
rate was 47 per cent in 2014, now it is 70 per cent," he said.
         He said the BJP secured 28 per cent votes in 2014 and
polled around 26 per cent votes across 164 seats this time.
         Prominent winners in the Assembly elections include
Chief Minister Devendra Fadnavis, Shiv Sena leader Aaditya
Thackeray, and Leader of Opposition in Legislative Council
Dhananjay Munde who trounced estranged cousin and BJP minister
Pankaja Munde in a keenly-contested poll battle.
         Six other ministers in the Fadnavis-led government
also lost the polls.
         Former chief ministers Ashok Chavan and Prithviraj
Chavan and former deputy chief minister Ajit Pawar were other
prominent winners.
         Among the turncoats, 11 of those who joined Shiv Sena
and eight who joined the BJP on the eve of the elections, were
defeated.
         NCP's Shriniwas Patil, ex-bureaucrat and former
governor of Sikkim, became a 'giant killer' after he trounced
Udayanraje Bhosale in the Satara Lok Sabha bypoll, which was
also held on October 21 along with the state Assembly polls.
         Bhosale had quit the NCP and joined the BJP ahead of
the bypoll. Prime Minister Narendra Modi had addressed a poll
campaign rally at Satara.
         Pawar addressed a campaign rally in heavy rain on
Friday evening at Satara. During his speech, the 78-year-old
NCP patriarch, who got completely drenched in the rain, said
he had committed "a mistake" in selecting candidate for the
Lok Sabha poll earlier this year, but people were now waiting
to correct it.
         Reacting to the trends and results, Pawar on Thursday
said the message was that people did not like "the arrogance
of power".
         The people, however, have asked his party to remain in
opposition, Pawar said, adding that it will not try to form
the next government in Maharashtra.
         "People have not accepted the talk of 220 seats (out
of 288). The NCP accepts people's mandate humbly... The
election result shows people did not like the arrogance of
power," Pawar said.
         Shiv Sena leader Sanjay Raut said his party and the
BJP will form the next government in Maharashtra, and stressed
the two parties will stick to the pre-decided "50-50" sharing
formula.
         Raut ruled out possibility of the Shiv Sena joining
hands with the opposition parties to form the new government.
         Asked about the possibility of the Shiv Sena embracing
the NCP and Congress to form government, Raut said, "No, we
fought the polls in alliance with the BJP. We will go ahead
with the tie-up."
         Counting of votes for Maharashtra Assembly polls and
Satara Lok Sabha bypoll began at 8 am at 269 locations in the
state, poll officials said.
         The polling held on Monday saw a voter turnout of
61.13 per cent, a dip from the 63.20 per cent recorded in
2014, the official said. PTI ND MR ENM GK KRK RSY
VT
VT
10250001
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.