ETV Bharat / bharat

भाजपा ने प्रियंका गांधी की जासूसी कराने का कांग्रेस का दावा किया खारिज

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस ऐसी चीजों की कल्पना कर रही है, जो है ही नहीं. मालवीय ने कांग्रेस के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि प्रियंका गांधी की जासूसी करायी गयी. जानें विस्तार से...

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 12:07 AM IST

रचनात्मक चित्र.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप के जरिये जासूसी का निशाना बनाया गया.

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, 'क्या हमने कांग्रेस को ऐसी चीजों की कल्पना करते नहीं देखा है, जो थीं ही नहीं?'

मालवीय ने कहा, 'उनके उस दावे को याद कीजिए, जब एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक वीडियो कैमरा की एक हरी लाइट राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ गई तो उनके जीवन को खतरा बताया गया था. उनके नेताओं की सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता का यही स्तर है.'

bjp rubbishes cong claims of snooping on priyanka
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का ट्वीट.

दरअसल मालवीय अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जब कांग्रेस ने गांधी के चेहरे पर एक हरी लाइट के चमकने को एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया था. लेकिन यह दावा तब खोखला साबित हुआ, जब पाया गया कि यह लाइट एआईसीसी के लिए काम कर रहे एक कैमरामैन के मोबाइल से निकली थी.

इसे भी पढ़ें - जासूसी कांड : कांग्रेस का आरोप - प्रियंका गांधी का व्हाट्सएप भी हैक

फिलहाल कांग्रेस के जासूसी के दावे को खारिज करने के लिए मालवीय द्वारा अप्रैल की घटना को उठाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मौखिक नोकझोक शुरू हो गई है, और लगता है कि कांग्रेस भी इसका जवाब देगी.

भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब इसके ठीक पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया. उन्होंने कहा, 'स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सेल फोन्स को हैक करने के लिए किया गया. भाजपा सरकार इसके बारे में पूरी तरह वाकिफ थी. फेसबुक की तरफ से बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और चुप्पी साधे रही.'

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप के जरिये जासूसी का निशाना बनाया गया.

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, 'क्या हमने कांग्रेस को ऐसी चीजों की कल्पना करते नहीं देखा है, जो थीं ही नहीं?'

मालवीय ने कहा, 'उनके उस दावे को याद कीजिए, जब एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक वीडियो कैमरा की एक हरी लाइट राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ गई तो उनके जीवन को खतरा बताया गया था. उनके नेताओं की सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता का यही स्तर है.'

bjp rubbishes cong claims of snooping on priyanka
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का ट्वीट.

दरअसल मालवीय अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जब कांग्रेस ने गांधी के चेहरे पर एक हरी लाइट के चमकने को एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया था. लेकिन यह दावा तब खोखला साबित हुआ, जब पाया गया कि यह लाइट एआईसीसी के लिए काम कर रहे एक कैमरामैन के मोबाइल से निकली थी.

इसे भी पढ़ें - जासूसी कांड : कांग्रेस का आरोप - प्रियंका गांधी का व्हाट्सएप भी हैक

फिलहाल कांग्रेस के जासूसी के दावे को खारिज करने के लिए मालवीय द्वारा अप्रैल की घटना को उठाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मौखिक नोकझोक शुरू हो गई है, और लगता है कि कांग्रेस भी इसका जवाब देगी.

भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब इसके ठीक पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया. उन्होंने कहा, 'स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सेल फोन्स को हैक करने के लिए किया गया. भाजपा सरकार इसके बारे में पूरी तरह वाकिफ थी. फेसबुक की तरफ से बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और चुप्पी साधे रही.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 4, 2019, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.