ETV Bharat / bharat

डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पथराव दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 8:56 PM IST

देश के कई शहरों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है. इस पर भाजपा प्रवक्ता शहनाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.

.etvbharat
शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली : देश के कई शहरों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है. भाजपा ने इस तरह की घटनाओं की ने कड़ी निंदा की है. इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और घोर निंदनीय है.

शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना एक अत्यंत गंभीर बीमारी है और इससे हमारा देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है और इसे गंभीरता से लेने का जरूरत है.

उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पथराव हुए हैं. यह सभी आपकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में इनपर पथराव करना सही नहीं हैं और हमें इनकी बातों पर अमल करने की जरूरत है.

शहनवाज हुसैन का बयान.

उन्होंने कहा कि इस समय सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्यकर्मचारियों और अधिकारियों पर है. ऐसे में ऐसी घटनाएं नर्सों के साथ अभद्रता, डॉक्टरों पर थूकने की घटनाएं बिल्कुल ही अकल्पनीय और निंदनीय हैं. इस तरह की घटनाएं सहनशीलता से बाहर हैं.

शहनावाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 भारतियों को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

मंत्रियों के समूह ने देशभर में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि पूरा दारोमदार अभी स्वास्थ्यकर्मचारियों और अधिकारियों के कंधे पर ही टिका है. जिस तरह से लगातार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अगर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस तरह के अभद्र व्यवहार किए गए तो वह इससे हतोत्साहित हो सकते हैं.

नई दिल्ली : देश के कई शहरों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है. भाजपा ने इस तरह की घटनाओं की ने कड़ी निंदा की है. इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और घोर निंदनीय है.

शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना एक अत्यंत गंभीर बीमारी है और इससे हमारा देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है और इसे गंभीरता से लेने का जरूरत है.

उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पथराव हुए हैं. यह सभी आपकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में इनपर पथराव करना सही नहीं हैं और हमें इनकी बातों पर अमल करने की जरूरत है.

शहनवाज हुसैन का बयान.

उन्होंने कहा कि इस समय सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्यकर्मचारियों और अधिकारियों पर है. ऐसे में ऐसी घटनाएं नर्सों के साथ अभद्रता, डॉक्टरों पर थूकने की घटनाएं बिल्कुल ही अकल्पनीय और निंदनीय हैं. इस तरह की घटनाएं सहनशीलता से बाहर हैं.

शहनावाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 भारतियों को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

मंत्रियों के समूह ने देशभर में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि पूरा दारोमदार अभी स्वास्थ्यकर्मचारियों और अधिकारियों के कंधे पर ही टिका है. जिस तरह से लगातार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अगर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस तरह के अभद्र व्यवहार किए गए तो वह इससे हतोत्साहित हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 3, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.