नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना को जिताने में बीजेपी का हाथ है. इन चुनाव में बीजेपी और शिवसेना को जनादेश मिला था और फडणवीस की अगुवाई में जीत मिली है.
कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग कैसे हो गई. सत्ता के लिए छत्रपति शिवाजी की बाते नहीं होनी चाहिए. राज्यपाल ने तीनों पार्टियों को निमंत्रण दिया. आज इतने दिनों के बाद आज शनिवार को बीजेपी को एनसीपी का एक तबका ने समर्थन दिया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना ने स्वार्थ में 30 साल की दोस्ती को तोड़ी है.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना ने स्वार्थ में 30 साल की दोस्ती को तोड़ी है. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि हम विधानसभा में बहुमत अवश्य साबित करेंगे. महाराष्ट्र में यह नया गठबंधन स्थाई सरकार देगा. हमारी सरकार नहीं गिरेगी.
पढ़ें: कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे शिवसेना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. बीजेपी महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगी.