भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. भोजपुर के आरा शहर के महाराजा कॉलेज प्रांगण में एनडीए की चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भोजपुर के सातों विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे. जनसभा में जेडीयू और भाजपा के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के बाद पीएम मोदी ने राजनीति की चाल, चरित्र को बदल डाला है. अब कोई आएगा, तो काम के आधार पर आएगा यह तय हो गया है.
केंद्र और राज्य सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत आरा जिला और बाबू वीर कुंवर सिंह का गुणगान करते हुए की. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आरा से मेरी पहचान है. आरा के जैन कॉलेज से मेरे पिता ने नौकरी की शुरुआत की थी. जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के किये गए कार्यों को गिनवाने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी गुणगान किया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की पहल, आज से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
'बिहार में कांग्रेस-आरजेडी का अपवित्र गठबंधन'
जेपी नड्डा ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रविरोधी पार्टी बन कर रह गई है. आरजेडी, माले के साथ इनका गठबंधन अपवित्र है. बिहार में 15 साल पहले गुंडाराज था, अपहरण का उद्योग था, सड़क नहीं थी, बिजली नहीं थी. इन सभी के लिए सिर्फ और सिर्फ एक परिवार ही जिम्मेदार था. नीतीश कुमार ने इन सभी समस्याओं से बिहार को मुक्त कराया.
'एनडीए की जीत बिहार की जनता की जीत'
जेपी नड्डा ने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने लोगों से कहा कि बिहार को जिताने के लिए और राज्य को विकसित करते रहने के लिए एनडीए को जीत दिलाने की अपील की. एनडीए की जीत बिहार की जनता की जीत होगी.