सुंदरबनी: रोहिंग्याओं को देश में घुसने से रोकने के लिए बीजेपी नीत राजग सरकार को श्रेय देते हुए, अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की समाप्ति से पहले सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल देंगे. शाह ने अवैध प्रवासियों को देश के लिए 'दीमक' बताया.
उन्होंने संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है.
राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित इस सीमावर्ती शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये शाह ने पूछा, 'BJP सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा काम देश में रोहिंग्याओं की घुसपैठ को खत्म करना था. PDP ने रोहिंग्याओं (राज्य में) का स्वागत किया. मुझे बताइए कि क्या रोहिंग्याओं की घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं.'
बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने जोरदार आवाज में 'हां' के साथ जवाब दिया.