नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी बालाकोट जैसी एक और एयर स्ट्राइक करा सकती है. उन्होंने बीजेपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हौवा बनाने का भी आरोप लगाया.
महबूबा ने एक ट्वीट में कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने की हताशा में बीजेपी जवानों के बलिदान का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने लिखा 'ऐसा लगता है कि इस चुनाव को जीतने की हताशा में जवानों के बलिदान का दुरुपयोग और मतदाताओं का ध्रुवीकरण बीजेपी के काम नहीं आया. अब वे राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर और पागलपन पैदा कर रहे हैं.'
महबूबा ने केंद्र की बीजेपी नीत NDA सरकार का परोक्ष जिक्र किया है. उन्होंने लिखा 'राष्ट्रीय सुरक्षा का ढोंग कर वे (बीजेपी) बालाकोट जैसी एक और एयर स्ट्राइक की जमीन तैयार कर रहे हैं.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए प्रचार जोरों पर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा की थी.
कठुआ की जनसभा में मोदी ने मुफ्ती समेत अब्दुल्ला पर जम्मू-कश्मीर के साथ नाइंसाफी करने के आरोप लगाए थे. मोदी ने कहा था कि राज्य की जनता कुछ लोगों की मर्जी के गुलाम नहीं हो सकते.