नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ ने भारत के नक्शे में मौजूद त्रुटि में सुधार करने की मांग की है. दरअसल, म्यांमार, तिब्बत और भारत की त्रिकोणीय सीमा पर करीब 100 किमी भारतीय क्षेत्र को चीन के नक्शे पर दर्शाया गया है.
गाओ ने बताया कि म्यांमार, तिब्बत और भारत की त्रिकोणीय सीमा पर भारत की आंग घाटी स्थित है, जिसे FT1 का नाम दिया गया है. इसकी लंबाई 100 किमी है. इसे भारत द्वारा चीन के नक्शे पर दर्शाया गया है.
उन्होंने कहा कि यह नक्शा ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था. उन्होंने कहा कि इस इलाके में भारतीय सेना तैनात है लेकिन इस क्षेत्र को चीन के नक्शे पर दर्शाया गया है. यह वही जगह से जिसे लेकर भारत और चीन के बीच विवाद है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन और पीडीपी नेता वाहीद पारा छह महीने बाद रिहा
गोआ ने सरकार से गुजारिश की है कि जिस तरह भारत सरकार ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को अपने नक्शो पर दर्शाया है ठीक उसी तरह इसको भी भारत के नक्शो पर दर्शा कर गलती में सुधार करे.