ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान रच सकता है कोरोना फैलाने की साजिश : भाजपा सांसद - जालिम मुखिया के संरक्षण

कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा सांसद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि किस्तान कुशीनगर जनपद सहित नेपाल सीमा से सटे भारत के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने की सजिश रच सकता है.

bjp-mp-on-corona-and-pakistan
पाकिस्तान रच सकता है कोरोना फैलाने की साजिश
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:29 PM IST

कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशीनगर से सांसद विजय दुबे ने कहा है कि पाकिस्तान कुशीनगर जनपद सहित नेपाल सीमा से सटे भारत के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने की सजिश रच सकता है. सांसद विजय दुबे ने कहा कि नेपाल सीमा कुशीनगर जिले से सटी हुई है. यहां के हरिहरपुर, नारायनपुर, मरिचहवा आदि गांवों की पगडंडी के सहारे कुशीनगर आया जा सकता है. नेपाल का एक गांव सुस्ता और परसा के जंगल भी यहां से लगे हैं. परसा के जालिम मुखिया मौलवी की मदद से यहां पर कुछ लोग कोराना संक्रमण फैलाने की सजिश रच रहे हैं. इसको लेकर खुफिया रिपोर्ट भी है, इस कारण मैंने जिले के अलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जालिम मुखिया के संरक्षण में जो 40 लोग क्वारंटाइन कराए गए हैं, वह नेपाल के नहीं हैं, बाहरी हैं. इन्हीं के जरिए वह हमारे यहां संक्रमण फैलाने का कुचक्र रच सकता है. नेपाल की सीमा चीन और भारत से लगी हुई है. इस कारण इससे खतरा लग रहा है. उधर, जालिम मुखिया ने 40 लोगों को अपनी मस्जिद में एहतियात के तौर पर रोका है. मुझे आशंका है कि वह लोग भारत में घुस कर कोरोना फैला सकते हैं.

दुबे ने अंदेशा जताते हुए कहा कि इन्हीं पगडंडियों के रास्ते संक्रमण फैलाया जा सकता है. नेपाल देश के पारसा जिले के सेरवा थाना के जालिम मुखिया के संरक्षण में कोरोना संदिग्ध एकत्र भी किए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, हमारी पुलिस ने बार्डर को सील कर रखा है फिर भी यह लोग पगडंडियों के सहारे यहां पहुंच सकते हैं. इस कारण मैंने डीएम और एसपी को अलर्ट कर दिया है. अभी कल भी एक नेपाल का व्यक्ति यहां पकड़ा गया है.

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि जिले की सीमाओं को मजबूती के साथ सील कर दिया गया है. पैदल गस्ती की जा रही है. जहां नांव से आ सकते हैं, वहां पर निगरानी हो रही है. पगडंडियों को भी अच्छे से जांचा जा रहा है.

कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशीनगर से सांसद विजय दुबे ने कहा है कि पाकिस्तान कुशीनगर जनपद सहित नेपाल सीमा से सटे भारत के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने की सजिश रच सकता है. सांसद विजय दुबे ने कहा कि नेपाल सीमा कुशीनगर जिले से सटी हुई है. यहां के हरिहरपुर, नारायनपुर, मरिचहवा आदि गांवों की पगडंडी के सहारे कुशीनगर आया जा सकता है. नेपाल का एक गांव सुस्ता और परसा के जंगल भी यहां से लगे हैं. परसा के जालिम मुखिया मौलवी की मदद से यहां पर कुछ लोग कोराना संक्रमण फैलाने की सजिश रच रहे हैं. इसको लेकर खुफिया रिपोर्ट भी है, इस कारण मैंने जिले के अलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जालिम मुखिया के संरक्षण में जो 40 लोग क्वारंटाइन कराए गए हैं, वह नेपाल के नहीं हैं, बाहरी हैं. इन्हीं के जरिए वह हमारे यहां संक्रमण फैलाने का कुचक्र रच सकता है. नेपाल की सीमा चीन और भारत से लगी हुई है. इस कारण इससे खतरा लग रहा है. उधर, जालिम मुखिया ने 40 लोगों को अपनी मस्जिद में एहतियात के तौर पर रोका है. मुझे आशंका है कि वह लोग भारत में घुस कर कोरोना फैला सकते हैं.

दुबे ने अंदेशा जताते हुए कहा कि इन्हीं पगडंडियों के रास्ते संक्रमण फैलाया जा सकता है. नेपाल देश के पारसा जिले के सेरवा थाना के जालिम मुखिया के संरक्षण में कोरोना संदिग्ध एकत्र भी किए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, हमारी पुलिस ने बार्डर को सील कर रखा है फिर भी यह लोग पगडंडियों के सहारे यहां पहुंच सकते हैं. इस कारण मैंने डीएम और एसपी को अलर्ट कर दिया है. अभी कल भी एक नेपाल का व्यक्ति यहां पकड़ा गया है.

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि जिले की सीमाओं को मजबूती के साथ सील कर दिया गया है. पैदल गस्ती की जा रही है. जहां नांव से आ सकते हैं, वहां पर निगरानी हो रही है. पगडंडियों को भी अच्छे से जांचा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.