हैदराबाद : बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने बुधवार को राज्य में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला किया. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बाहर आना चाहिए और देखना चाहिए कि राज्य में वायरस कैसे तेजी से फैल रहा है.
उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल कर रहे हैं. तेलंगाना में चार करोड़ जनसंख्या हैं, लेकिन जिन मरीजों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आता है, उन्हें गांधी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. अगर इस वायरस की वजह से किसी भी मरीज की मौत हो जाती है, तो मरीज के परिजन डॉक्टरों पर हमला कर रहे है. गांधी अस्पताल में इस तरह कि घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
मुख्यमंत्री, क्या ये सब आपको दिखाई नहीं दे रहा है. सिंह ने आगे कहा कि बाहर आकर मुख्यमंत्री देखें कि कितने लोगों का इलाज हो रहा है, कितने डॉक्टरों पर इस कारण हमला हो रहा है और कितने मरीज इस वायरस से मर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए सिंह ने कहा कि यदि आप इन सब को संभालने में सक्षम नहीं हैं, तो अपने पद से इस्तीफा दें और तुरंत अपने फार्महाउस से बाहर आएं और सरकारी अस्पतालों की जांच करें जहां डॉक्टरों पर हमला हो रहा है.
ये भी पढ़ें