बेंगलुरु: स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरेस्वामी पर भाजपा विधायक बी पी यत्नाल की 'अभद्र' टिप्पणी के बाद कर्नाटक विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को भारी हंगामे के साथ सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चला.
विपक्षी दलों ने सदन के अध्यक्ष के आसन के पास जाकर उक्त मुद्दे को उठाने की अनुमति मांगी, जिसके कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए मुद्दे को उठाने की मांग का सत्तारूढ़ भाजपा ने विरोध किया.
सदन में अध्यक्ष के आसन के पास विपक्षी दलों द्वारा नारे लगाए जाने के बीच मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर दिया.
विधानमंडल के संयुक्त सत्र में धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
भाजपा विधायक यत्नाल ने हाल ही में कहा था कि दोरेस्वामी नकली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पाकिस्तानी एजेंट हैं.
यत्नाल की इन टिप्पणियों के बाद विपक्षी दलों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक : अज्ञात हमलावरों ने की बदमाश की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
कांग्रेस यत्नाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग कर रही है.