ETV Bharat / bharat

आपातकाल के 45 साल : महाकवि नागार्जुन के साथ जेल में बंद रहे भाजपा विधायक से बातचीत

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:35 PM IST

आपातकाल के समय को याद करते हुए पटना के कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि उस दौरान वे महाकवि नागार्जुन के साथ जेल में बंद थे. उस समय के लोग अब जब एक साथ मिलते हैं तो खूब चर्चा होती है. पढ़ें विस्तार से...

bjp mla arun sinha
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा

पटना : 25 जून देश में आपातकाल लागू होने के लिए जाना जाता है. साल 1975 में 25 जून की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. आपातकाल देश में मार्च 1977 तक लगा रहा. बिहार के कई बड़े नेता भी उस वक्त जेल गए थे. उन्हीं में से एक हैं भाजपा के कद्दावर नेता और पटना के कुम्हरार से विधायक अरुण सिन्हा. उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो बहुत मुश्किल दौर था, जब लोकतंत्र को बंधक बना लिया गया था.

आपातकाल के दिनों के बारे में बताते अरुण सिन्हा

आपातकाल के दौरान अपने संस्मरण को याद करते हुए अरुण सिन्हा ने कई जानकारियां दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अरुण सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन के कारण देश में जो माहौल बनने लगा और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से डर कर इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू कर दिया था. वे उन दिनों महाकवि नागार्जुन के साथ जेल में रहे.

emergency in india
अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

'नागार्जुन के साथ साहित्य से जुड़ा'
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि वह सिवान जेल में महाकवि नागार्जुन के साथ बंद थे. उस दौरान नागार्जुन ने इंदिरा गांधी के खिलाफ कई कविताएं लिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने एक लाइन का जिक्र भी किया. 'इन्दू जी इन्दू जी क्या हुआ आपको, सत्ता के मद में भूल गई बाप को'. आपातकाल के दौरान बिहार में कैसा माहौल था इस सवाल के जवाब पर अरुण सिन्हा ने कहा कि हर ओर भय व्याप्त था. सबको लग रहा था कि अब देश में सैनिक शासन हो जाएगा. लोकतंत्र खत्म होने की कगार पर था. लेकिन, हमने उम्मीद नहीं छोड़ी.

emergency in india
महाकवि नागार्जुन (फाइल फोटो)

बिहार के कई योद्धा थे जेल में बंद
अरुण सिन्हा ने बताया कि उस समय सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अश्विनी चौबे के साथ सभी प्रमुख नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. केवल जॉर्ज फर्नांडीज अंडर ग्राउंड हो गए थे. आपातकाल के दौरान प्रशासन के रवैया का जिक्र करते हुए अरुण सिन्हा ने बताया कि प्रशासन के लोग कहा करते थे कि हम मजबूरी में कार्रवाई कर रहे हैं. काफी संख्या में अधिकारियों का रवैया सहयोगात्मक था.

नसबंदी के कारण गुस्से में थे लोग
आपातकाल के दौरान नसबंदी कानून पर बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकारी ने तानाशाही की. सख्ती से नसबंदी करने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता गया क्योंकि जो अविवाहित थे उनकी भी नसबंदी की जा रही थी. अरुण सिन्हा ने आगे बताया कि आपातकाल के दौरान जो लोग जेल में थे, आज जब मिलते हैं और एक साथ बैठते हैं तो खूब चर्चा होती है.

emergency in india
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिर गांधी ने किया आपातकाल का ऐलान (फाइल फोटो)

जेपी के आंदोलन से हिली इंदिरा गांधी की सत्ता
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा बताते हैं कि जयप्रकाश नारायण को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि उनके आंदोलन की वजह से इंदिरा गांधी के हाथ से सत्ता तक छिन गई थी. दरअसल यह 1970 का वक्त था, जब देश महंगाई से लेकर कई बुनियादी असुविधाओं से जूझ रहा था. लोग तानाशाह इंदिरा गांधी से परेशान थे. जिसके बाद इंदिरा गांधी के खिलाफ जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन चलाया. बाद में 5 जून 1974 को यह आंदोलन संपूर्ण क्रांति में बदल गया.

emergency in india
सभा को संबोधित करते जेपी (फाइल फोटो)

भारत के इतिहास का 'काला दिन'
बता दें कि जब जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया उस समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी. जयप्रकाश की निगाह में इंदिरा गांधी की सरकार भ्रष्ट होती जा रही थी. 1975 में निचली अदालत में इंदिरा गांधी पर चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो गया तो जयप्रकाश ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी. जेपी का कहना था इंदिरा सरकार को गिरना ही होगा. आनन-फानन में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी, जो भारत के इतिहास का 'काला दिन' कहा जाता है.

पटना : 25 जून देश में आपातकाल लागू होने के लिए जाना जाता है. साल 1975 में 25 जून की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. आपातकाल देश में मार्च 1977 तक लगा रहा. बिहार के कई बड़े नेता भी उस वक्त जेल गए थे. उन्हीं में से एक हैं भाजपा के कद्दावर नेता और पटना के कुम्हरार से विधायक अरुण सिन्हा. उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो बहुत मुश्किल दौर था, जब लोकतंत्र को बंधक बना लिया गया था.

आपातकाल के दिनों के बारे में बताते अरुण सिन्हा

आपातकाल के दौरान अपने संस्मरण को याद करते हुए अरुण सिन्हा ने कई जानकारियां दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अरुण सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन के कारण देश में जो माहौल बनने लगा और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से डर कर इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू कर दिया था. वे उन दिनों महाकवि नागार्जुन के साथ जेल में रहे.

emergency in india
अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

'नागार्जुन के साथ साहित्य से जुड़ा'
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि वह सिवान जेल में महाकवि नागार्जुन के साथ बंद थे. उस दौरान नागार्जुन ने इंदिरा गांधी के खिलाफ कई कविताएं लिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने एक लाइन का जिक्र भी किया. 'इन्दू जी इन्दू जी क्या हुआ आपको, सत्ता के मद में भूल गई बाप को'. आपातकाल के दौरान बिहार में कैसा माहौल था इस सवाल के जवाब पर अरुण सिन्हा ने कहा कि हर ओर भय व्याप्त था. सबको लग रहा था कि अब देश में सैनिक शासन हो जाएगा. लोकतंत्र खत्म होने की कगार पर था. लेकिन, हमने उम्मीद नहीं छोड़ी.

emergency in india
महाकवि नागार्जुन (फाइल फोटो)

बिहार के कई योद्धा थे जेल में बंद
अरुण सिन्हा ने बताया कि उस समय सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अश्विनी चौबे के साथ सभी प्रमुख नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. केवल जॉर्ज फर्नांडीज अंडर ग्राउंड हो गए थे. आपातकाल के दौरान प्रशासन के रवैया का जिक्र करते हुए अरुण सिन्हा ने बताया कि प्रशासन के लोग कहा करते थे कि हम मजबूरी में कार्रवाई कर रहे हैं. काफी संख्या में अधिकारियों का रवैया सहयोगात्मक था.

नसबंदी के कारण गुस्से में थे लोग
आपातकाल के दौरान नसबंदी कानून पर बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकारी ने तानाशाही की. सख्ती से नसबंदी करने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता गया क्योंकि जो अविवाहित थे उनकी भी नसबंदी की जा रही थी. अरुण सिन्हा ने आगे बताया कि आपातकाल के दौरान जो लोग जेल में थे, आज जब मिलते हैं और एक साथ बैठते हैं तो खूब चर्चा होती है.

emergency in india
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिर गांधी ने किया आपातकाल का ऐलान (फाइल फोटो)

जेपी के आंदोलन से हिली इंदिरा गांधी की सत्ता
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा बताते हैं कि जयप्रकाश नारायण को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि उनके आंदोलन की वजह से इंदिरा गांधी के हाथ से सत्ता तक छिन गई थी. दरअसल यह 1970 का वक्त था, जब देश महंगाई से लेकर कई बुनियादी असुविधाओं से जूझ रहा था. लोग तानाशाह इंदिरा गांधी से परेशान थे. जिसके बाद इंदिरा गांधी के खिलाफ जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन चलाया. बाद में 5 जून 1974 को यह आंदोलन संपूर्ण क्रांति में बदल गया.

emergency in india
सभा को संबोधित करते जेपी (फाइल फोटो)

भारत के इतिहास का 'काला दिन'
बता दें कि जब जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया उस समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी. जयप्रकाश की निगाह में इंदिरा गांधी की सरकार भ्रष्ट होती जा रही थी. 1975 में निचली अदालत में इंदिरा गांधी पर चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो गया तो जयप्रकाश ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी. जेपी का कहना था इंदिरा सरकार को गिरना ही होगा. आनन-फानन में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी, जो भारत के इतिहास का 'काला दिन' कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.