लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टुंडला तहसील के नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच में परचून की दुकान चलाने वाले भाजपा नेता को शुक्रवार शाम को गोली मार दी गई, जिनकी रात में मौत हो गई. टुंडला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहा है. इस बीच यह घटना होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है. वहीं मुख्य आगरा एडीजी अजय आनंद ने जानकारी दी कि आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
घटना नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच कस्बे की है. यहां के रहने वाले दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की अनाज की दुकान है. शुक्रवार रात करीब आठ बजे जब दयाशंकर दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी दुकान के बाहर ही एक पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.
गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस की मदद से घायल बीजेपी नेता को गम्भीर हालत में इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दयाशंकर उर्फ डीके बीजेपी के नारखी मंडल के उपाध्यक्ष थे.
पढ़ें: भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार बना रेप का आरोपी
घटना से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
स्थानीय लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि दयाशंकर पर हमला हुआ है तो वह आक्रोशित हो गए. उन्होंने बाजार बंद कर एटा रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दयाशंकर की हत्या किसने और किस मकसद से की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.