कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई की है. यह घटना नार्थ 24 परगना के लेक टाउन की है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों मिली है.
बता दें कि दत्ता गत वर्ष टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. दत्ता राज्य में भाजपा के सचिव है. हालांकि, उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. वह टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीते थे.
सूत्रों के मुताबिक सब्यसाची लेक कस्बे में कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए एक कार्यकर्ता से मिलने गए थे.
दत्ता ने कहा, 'जब मैं कार्यकर्ता से मिलकर से लौट रहा था, उस दौरान टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुझसे हाथापाई की. मेरे निजी सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने मेरी कार के शीशे भी तोड़ दिए.'
वहीं टीएमसी नेतृत्व ने घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार कर दिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.