ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाये गये बीजेपी नेता निर्मल सिंह - उपराज्यपाल जी सी मुर्मू

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल सिंह को नवगठित केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. राज्य में भिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सवाल उठाये जाने के कुछ दिनों बाद उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू की अगुआई वाले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को अधिसूचना जारी की, जिसके जरिये विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह का कार्यकाल खत्म कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

निर्मल सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:04 PM IST

जम्मू : उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल सिंह का कार्यकाल खत्म कर दिया है. उन्हें पूर्व के जम्मू-कश्मीर संविधान के प्रावधानों के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि जम्मू आधारित नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) सहित कई राजनीतिक दलों ने अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के कारण विधानसभा भंग होने के बावजूद निर्मल सिंह के उनके पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठाये थे.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव कार्यक्रम, उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर

कानून, न्याय और संसदीय मामलों के विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व के जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह का पद 31 अक्टूबर 2019 की तारीफ से खत्म कर दिया गया है.

एनपीपी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने बीते 13 नवम्बर को अध्यक्ष पद पर सिंह के बने रहने को संविधान और संबंधित कानूनों का अनादर बताया था.

निर्मल सिंह 10 मई 2018 को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. करीब एक महीने बाद ही पीडीपी-भाजपा सरकार गिर गयी थी और 20 जून 2018 से वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.

हालांकि राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में पुनर्गठित किए जाने के बाद भी भाजपा नेता विधानसभा अध्यक्ष पद पर बने हुए थे.

अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि सिंह को जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 57 के तहत पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

अधिसूचना में कहा गया, 'जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के एडवोकेट जनरल के साथ मशविरा करते हुए मामले पर गौर किया गया और यह कानूनी स्थिति सामने आयी कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद 31 अक्टूबर से पद पर बने नहीं रह सकते.

जम्मू : उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल सिंह का कार्यकाल खत्म कर दिया है. उन्हें पूर्व के जम्मू-कश्मीर संविधान के प्रावधानों के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि जम्मू आधारित नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) सहित कई राजनीतिक दलों ने अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के कारण विधानसभा भंग होने के बावजूद निर्मल सिंह के उनके पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठाये थे.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव कार्यक्रम, उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर

कानून, न्याय और संसदीय मामलों के विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व के जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह का पद 31 अक्टूबर 2019 की तारीफ से खत्म कर दिया गया है.

एनपीपी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने बीते 13 नवम्बर को अध्यक्ष पद पर सिंह के बने रहने को संविधान और संबंधित कानूनों का अनादर बताया था.

निर्मल सिंह 10 मई 2018 को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. करीब एक महीने बाद ही पीडीपी-भाजपा सरकार गिर गयी थी और 20 जून 2018 से वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.

हालांकि राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में पुनर्गठित किए जाने के बाद भी भाजपा नेता विधानसभा अध्यक्ष पद पर बने हुए थे.

अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि सिंह को जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 57 के तहत पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

अधिसूचना में कहा गया, 'जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के एडवोकेट जनरल के साथ मशविरा करते हुए मामले पर गौर किया गया और यह कानूनी स्थिति सामने आयी कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद 31 अक्टूबर से पद पर बने नहीं रह सकते.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES12
JK-SPEAKER-NOTIFICATION
BJP leader removed as JK Assembly Speaker

          Jammu, Nov 17 (PTI) The Jammu and Kashmir administration headed by Lt Governor G C Murmu has issued a notification ending the tenure of legislative assembly Speaker and senior BJP leader Nirmal Singh who was appointed to the post under provisions of the now-revoked J&K Constitution.
          The order comes days after several political parties, especially the Jammu-based National Panthers Party (NPP), questioned Singh's continuation on his post despite the dissolution of the Assembly, abrogation of Article 370 and bifurcation of the erstwhile state into two Union Territories.
          "...Singh, speaker of the Legislative Assembly of the erstwhile state of Jammu and Kashmir shall be deemed to have ceased to hold the office of speaker of the erstwhile state of Jammu and Kashmir with effect from 31st October, 2019," read the notification issued by the Department of Law, Justice and Parliamentary Affairs on Saturday.
          On November 13, NPP chairman and former minister Harsh Dev Singh termed Singh's continuation on the Speaker's post as "an insult to the constitution and the prevalent laws".
          Singh was elected as the Speaker of the legislative assembly of the erstwhile Jammu and Kashmir state on May 10, 2018, over a month before the fall of the PDP-BJP government and imposition of Governor's rule on June 20, 2018.
          The BJP leader continued as the Speaker even after re-organization of the state into two union territories and held the office on November 4 after the government shifted its base from Srinagar to Jammu following the bi-annual 'darbar' move.
          Alleging brazen defiance of the rule of law and Constitutional provisions by the helmsman in J&K so as to favour a member of the ruling party, the NPP Chairman had said the continuance of the Speaker defied all logic and rationale besides being violative of the Indian Constitution and the provisions encapsulated in J&K Reorganization Act.          
          The notification pointed out that Singh was appointed as Speaker of the legislative assembly of the erstwhile state of Jammu and Kashmir under section 57 of the Constitution of Jammu and Kashmir.
          "Whereas, the matter has been examined in consultation with the learned advocate general of the UT of Jammu and Kashmir and the legal position which has emerged in that the speaker of the legislative assembly of the erstwhile state of Jammu and Kashmir cannot hold the said office after the reorganization of the state of Jammu and Kashmir into the UT of Jammu and Kashmir and UT of Ladakh with effect from October 31," the notification said. PTI TAS
RDM
RDM
11171440
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.