हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को पिछले महीने से एक अंजान नंबर से लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस बाबत किशन रेड्डी के ओएसडी ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
जानकारी के अनुसार, किशन रेड्डी को 69734063 नंबर से लगातार इंटरनेट कॉलिंग आ रही थी. फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
उन्होंने इस बारे में अपने ओएसडी को बताया, जिसके बाद हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.