कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा के कार्यकर्ता किंकर माझी का निधन हो गया है. वह एनआरएस अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि, अष्टमी की रात हावड़ा के बागान में असमाजिक तत्वों ने गोली मार दी थी.
जिसके बाद उन्हें उलुबेरिया उप-मंडल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मांझी की तबीयत खराब होने पर उन्हें एनआरएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई.
जैसे ही इस मौत की खबर फैली हावड़ा के बागान में तनाव फैल गया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस और आरएएफ के दस्ते को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.