ETV Bharat / bharat

मुख्य आरोपी के बचाव में आए भाजपा विधायक, आठ में से पांच गिरफ्तार - कई अफसर निलम्बित

यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वारदात के समय मौजूद एसडीएम, सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

bjp-leader-allegedly-shoots-man-dead-in-ballia-uttar-pradesh-live-update
भाजपा नेता ने सरेआम की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:58 PM IST

बलिया/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुए गोलीकांड के आठ में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाराणसी जोन के एडीजी ब्रज भूषण ने बताया कि एफआईआर में नामजद आठ लोगों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मी जो यहां तैनात किए गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह मुख्य आरोपी धीरेंद्र के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है. उन्होंने पुलिसिया जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए इसकी सीबी सीआईडी से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि रेवती कांड के मामले में पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलायी गई बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

बलिया में गोलीबारी और पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर पंचायत भवन पर बैठक हो रही थी. उन्होंने बताया कि इस चयन के लिये दो स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोग मौजूद थे. चयन के दौरान दोनों समूहों से जुड़े लोगों में कहासुनी हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बहस-मुबाहिसे के बाद बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारी ने चयन स्थगित कर दिया. उन्होंने बताया कि इसी बीच एक समूह के धीरेंद्र प्रजापति ने गोली चला दी, जिसमें जय प्रकाश उर्फ गामा पाल (46) की मौत हो गई. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई. हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा का पदाधिकारी है.

जानकारी देता मृतक का बेटा

विधायक ने घटना को बताया कैजुअल्टी
बैरिया क्षेत्र से पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धीरेन्द्र भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है. सिंह ने घटना को 'कैजुअल्टी' करार देते हुए कहा कि ऐसी वारदात कहीं भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि घटना में दोनों तरफ से पथराव हुआ था और मामले में कानून अपना काम करेगा. सिंह ने आगे कहा कि अगर धीरेंद्र सिंह आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोगों को मार दिया गया होता.

सुरेन्द्र सिंह का बयान

एक्शन में योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सुरेश चंद्र पाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह और मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने और घटना के दोषियों के खिलाफ 'कठोरतम' कार्रवाई के आदेश दिये हैं. योगी ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी और अगर वे जिम्मेदार पाये गये तो उनके खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जय प्रकाश के भाई चंद्रमा की शिकायत पर चार नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर शांति है.

विपक्ष का हमला
विपक्ष ने इस वारदात पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ताधारी लोग खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और यह घटना प्रदेश में व्याप्त घोर अराजकता की एक और मिसाल है.

कानून व्यवस्था को ठेंगा
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा 'सत्ताधीश खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.' पार्टी ने कहा 'बलिया में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है जहां उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने भाजपा नेता ने युवक जय प्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के सामने से गोली मारकर भाजपा नेता फरार भी हो गया.'

भाजपा सरकार खून से लथपथ
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने इस घटना पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'भाजपा सरकार खून से लथपथ है. बलिया की घटना शर्मसार करने वाली है. अधिकारियों के सामने सरेआम हत्या की और वह भाग भी गया. मुख्यमंत्री कार्रवाई का दिखावा करते हैं. वह अपने मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को कब सलाखों के पीछे भेजेंगे.'

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के हालात देखकर ऐसा लगता है कि यहां महा—जंगलराज चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों पर तो कार्रवाई करते हैं, मगर वह वारदातों में लिप्त भाजपा नेताओं और वरिष्ठ अफसरों पर कब कार्रवाई करेंगे. अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये.'

तमाशबीन बने रहे अफसर
आप आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बलिया की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में हत्या हो गई और ये अफसर तमाशबीन बने रहे.

उन्होंने कहा, 'अधिकारियों के इस रवैये के चलते ये भी उस हत्याकांड में उतने ही दोषी हैं जितना हत्यारोपी भाजपा का नेता. इसलिये इन अधिकारियों पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिये. मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कतई बख्शा न जाए.'

बलिया/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुए गोलीकांड के आठ में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाराणसी जोन के एडीजी ब्रज भूषण ने बताया कि एफआईआर में नामजद आठ लोगों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मी जो यहां तैनात किए गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह मुख्य आरोपी धीरेंद्र के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है. उन्होंने पुलिसिया जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए इसकी सीबी सीआईडी से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि रेवती कांड के मामले में पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलायी गई बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

बलिया में गोलीबारी और पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर पंचायत भवन पर बैठक हो रही थी. उन्होंने बताया कि इस चयन के लिये दो स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोग मौजूद थे. चयन के दौरान दोनों समूहों से जुड़े लोगों में कहासुनी हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बहस-मुबाहिसे के बाद बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारी ने चयन स्थगित कर दिया. उन्होंने बताया कि इसी बीच एक समूह के धीरेंद्र प्रजापति ने गोली चला दी, जिसमें जय प्रकाश उर्फ गामा पाल (46) की मौत हो गई. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई. हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा का पदाधिकारी है.

जानकारी देता मृतक का बेटा

विधायक ने घटना को बताया कैजुअल्टी
बैरिया क्षेत्र से पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धीरेन्द्र भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है. सिंह ने घटना को 'कैजुअल्टी' करार देते हुए कहा कि ऐसी वारदात कहीं भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि घटना में दोनों तरफ से पथराव हुआ था और मामले में कानून अपना काम करेगा. सिंह ने आगे कहा कि अगर धीरेंद्र सिंह आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोगों को मार दिया गया होता.

सुरेन्द्र सिंह का बयान

एक्शन में योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सुरेश चंद्र पाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह और मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने और घटना के दोषियों के खिलाफ 'कठोरतम' कार्रवाई के आदेश दिये हैं. योगी ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी और अगर वे जिम्मेदार पाये गये तो उनके खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जय प्रकाश के भाई चंद्रमा की शिकायत पर चार नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर शांति है.

विपक्ष का हमला
विपक्ष ने इस वारदात पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ताधारी लोग खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और यह घटना प्रदेश में व्याप्त घोर अराजकता की एक और मिसाल है.

कानून व्यवस्था को ठेंगा
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा 'सत्ताधीश खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.' पार्टी ने कहा 'बलिया में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है जहां उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने भाजपा नेता ने युवक जय प्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के सामने से गोली मारकर भाजपा नेता फरार भी हो गया.'

भाजपा सरकार खून से लथपथ
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने इस घटना पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'भाजपा सरकार खून से लथपथ है. बलिया की घटना शर्मसार करने वाली है. अधिकारियों के सामने सरेआम हत्या की और वह भाग भी गया. मुख्यमंत्री कार्रवाई का दिखावा करते हैं. वह अपने मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को कब सलाखों के पीछे भेजेंगे.'

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के हालात देखकर ऐसा लगता है कि यहां महा—जंगलराज चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों पर तो कार्रवाई करते हैं, मगर वह वारदातों में लिप्त भाजपा नेताओं और वरिष्ठ अफसरों पर कब कार्रवाई करेंगे. अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये.'

तमाशबीन बने रहे अफसर
आप आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बलिया की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में हत्या हो गई और ये अफसर तमाशबीन बने रहे.

उन्होंने कहा, 'अधिकारियों के इस रवैये के चलते ये भी उस हत्याकांड में उतने ही दोषी हैं जितना हत्यारोपी भाजपा का नेता. इसलिये इन अधिकारियों पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिये. मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कतई बख्शा न जाए.'

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.