ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस का आरोप, साजिश है केंद्रीय गृह मंत्रालय का परामर्श - advisory is conspiracy

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल को भेजे गए परामर्श को तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की सत्ता हथियाने की साजिश करार दिया है.

पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 2:08 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श राज्य में विपक्ष सरकार के खिलाफ गहरा षड़यंत्र है. यह सत्ता हथियाने की चाल है.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

उन्होंने लिखा, 'हम तृणमूल कांग्रेस की ओर से गृह मंत्रालय के परामर्श पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं और अपील करते हैं कि इसे तत्काल वापस लिया जाए.'

गौरतलब है कि संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर राज्य में राज्य में चुनाव के बाद से जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा था.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

पढ़ें- बंगाल हिंसा पर BJP का सोमवार को 12 घंटे का बंद, काला दिवस मनाने का ऐलान

चटर्जी ने परामर्श की आलोचना करते हुए कहा, भाजपा राजनीतिक साजिश के लिए गृह मंत्रालय का इस्तेमाल कर रही है. दो दिन पहले, गंगारामपुर में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मारा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खुद हिंसा पैदा करने की कोशिश की थी. दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता राज्य की स्थिति को नहीं समझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है. हमें बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है, हम इससे निपटेंगे.

टीएमसी नेता ने कहा यूपी और गुजरात में बच्चे और यादव मारे जा रहे हैं, तब आप (भाजपा) कहां थे? बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और मार रही है.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श राज्य में विपक्ष सरकार के खिलाफ गहरा षड़यंत्र है. यह सत्ता हथियाने की चाल है.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

उन्होंने लिखा, 'हम तृणमूल कांग्रेस की ओर से गृह मंत्रालय के परामर्श पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं और अपील करते हैं कि इसे तत्काल वापस लिया जाए.'

गौरतलब है कि संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर राज्य में राज्य में चुनाव के बाद से जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा था.

etv bharat partha
पार्थ चटर्जी का बयान

पढ़ें- बंगाल हिंसा पर BJP का सोमवार को 12 घंटे का बंद, काला दिवस मनाने का ऐलान

चटर्जी ने परामर्श की आलोचना करते हुए कहा, भाजपा राजनीतिक साजिश के लिए गृह मंत्रालय का इस्तेमाल कर रही है. दो दिन पहले, गंगारामपुर में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मारा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खुद हिंसा पैदा करने की कोशिश की थी. दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता राज्य की स्थिति को नहीं समझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है. हमें बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है, हम इससे निपटेंगे.

टीएमसी नेता ने कहा यूपी और गुजरात में बच्चे और यादव मारे जा रहे हैं, तब आप (भाजपा) कहां थे? बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और मार रही है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.