कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है.
यदि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई तो अल्पसंख्यकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा आदमी को आदमी से लड़ाती है.
भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेता हमारा काम नहीं जानते और न ही इंसान की कीमत जानते हैं.
पढ़ें :- लव जिहाद पर बोलीं नुसरत- धर्म को राजनीतिक उपकरण न बनाएं
नुसरत जहां ने कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को अपने आंख, कान खुले रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए.