नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर मोदी द्वारा की गई राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि भाजपा चुनावी अवसाद में है.
इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल कहा, 'बीजेपी के बयानों से यह साफ पता चलता है कि भाजपा चुनावी अवसाद में है.
उन्होंने कहा, '5वें चरण के चुनाव के बाद भाजपा में निराशा है. जो प्रधानमंत्री पिछले साल से केवल फ्लाइट मोड पर थे, आज वो पेनिक मोड पर हैं.'
पढ़ें- "पप्पू" नहीं, बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं राहुल : पित्रोदा
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री ने हमारे जीवन का स्तर सुधारने के बजाए भारतीय राजनीति के मानकों को ओर नीचे गिरा दिया है.'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बयानों से यह साफ है कि भाजपा यह चुनाव गाली-गलौज के आधार पर लड़ेगी.