ETV Bharat / bharat

असम के लोगों की भावनाओं से खेल रही है भाजपा, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप - Assam Pradesh Congress Committee

कांग्रेस ने असम में भाजपा पर लोगों को बेवकूफ बनाने और उनकी भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है. जानें अपने आरोप में कांग्रेस ने क्या कुछ कहा.

रिपुल बोरा ने कहा, असम में 'भगवा ब्रिगेड' बना रही लोगों को बेवकूफ
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि असम में लोगों को बेवकूफ बना रही है, और भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा है कि बीजेपी ख्याति पाने के लिए झूठे वादे कर रही है. वे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

विपिन बोरा ने भाजपा पर जमकर वार किया, देखें वीडियो.

जल शक्ति और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया के हवाले से बोरा ने कहा, 'जल शक्ति मंत्री ने मुझे सूचित किया है कि ब्रह्मपुत्र में तलकर्षण और गाद हटाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है.

केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि ब्रह्मपुत्र एक जटिल नदी है, और सभी पहलुओं पर उचित अध्ययन के बिना, बड़े पैमाने पर तलकर्षण संभव नहीं होगा.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि ड्रेजिंग आम तौर पर मुनासिब नहीं होता, और खासतौर पर बड़ी नदी के नवीकरण के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जल्द ही 40,000 करोड़ रुपये की ड्रेजिंग परियोजना शुरु करने की बात कही थी.

पढ़ेंः 'बैटमार' MLA पर मोदी सख्त, 'किसी का बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए'

क्या होता है तलकर्षण
पानी की वर्तमान गहराई के बढ़ाकर जल क्षेत्रों को नौचालन के योग्य गहरा बनाने का प्रयास किया जाता है. ऐसा बंदरगाह, नदी, नहर और सागरतट से दूर जल क्षेत्रों में देखा गया है. इसका मकसद क्षेत्र को नौचालन के योग्य गहरा बनाना होता है.

गहराई को बनाए रखने, समुद्री संरचनाओं के लिए नींव डालने, नदियों को गहरी, चौड़ी या सीधी करने के लिए जमीन पर मौजूद पदार्थ हटाए जाते हैं. इसे तलकर्षण (Dredging) कहा जाता है.

तलकर्षण का प्रयोग सिंचाई के लिए नहर काटने और निम्न तल पर भूमि का उद्धार करने के लिए भी किया जाता है. उद्धार के लिए जमीन पर मौजूद प्राकृतिक और अन्य पदार्थ भी हटाए जाते हैं.

नई दिल्लीः कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि असम में लोगों को बेवकूफ बना रही है, और भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा है कि बीजेपी ख्याति पाने के लिए झूठे वादे कर रही है. वे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

विपिन बोरा ने भाजपा पर जमकर वार किया, देखें वीडियो.

जल शक्ति और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया के हवाले से बोरा ने कहा, 'जल शक्ति मंत्री ने मुझे सूचित किया है कि ब्रह्मपुत्र में तलकर्षण और गाद हटाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है.

केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि ब्रह्मपुत्र एक जटिल नदी है, और सभी पहलुओं पर उचित अध्ययन के बिना, बड़े पैमाने पर तलकर्षण संभव नहीं होगा.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि ड्रेजिंग आम तौर पर मुनासिब नहीं होता, और खासतौर पर बड़ी नदी के नवीकरण के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जल्द ही 40,000 करोड़ रुपये की ड्रेजिंग परियोजना शुरु करने की बात कही थी.

पढ़ेंः 'बैटमार' MLA पर मोदी सख्त, 'किसी का बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए'

क्या होता है तलकर्षण
पानी की वर्तमान गहराई के बढ़ाकर जल क्षेत्रों को नौचालन के योग्य गहरा बनाने का प्रयास किया जाता है. ऐसा बंदरगाह, नदी, नहर और सागरतट से दूर जल क्षेत्रों में देखा गया है. इसका मकसद क्षेत्र को नौचालन के योग्य गहरा बनाना होता है.

गहराई को बनाए रखने, समुद्री संरचनाओं के लिए नींव डालने, नदियों को गहरी, चौड़ी या सीधी करने के लिए जमीन पर मौजूद पदार्थ हटाए जाते हैं. इसे तलकर्षण (Dredging) कहा जाता है.

तलकर्षण का प्रयोग सिंचाई के लिए नहर काटने और निम्न तल पर भूमि का उद्धार करने के लिए भी किया जाता है. उद्धार के लिए जमीन पर मौजूद प्राकृतिक और अन्य पदार्थ भी हटाए जाते हैं.

Intro:New Delhi: Congress on Wednesday has claimed that the saffron brigade is making people fool in Assam.


Body:"They (BJP) are making false promises to get laurels. They are playing with the sentiments of the people of the state," said Assam Pradesh Congress Committee (APCC) president Ripun Bora.

Bora was referring to the dridging of Brahmaputra river as claimed by incumbent Chief Minister Sarbananda Sonowal after coming to the power in Assam in 2016.

"After coming to the power in Assam in 2016, the BJP Governmnet had said that they will start dridging of Brahmaputra for disiltation of the river after which the flood problem will be solved," said Bora. They have also claimed of making express highways over river Brahmaputra at the same time.

"But Jal Shakti Minister has informed me that dridging of Brahmaputra and disiltation is economically not viable," said Bora quoting Union Minister for Jal Shakti and Social Justice and Empowerment Rattan Lal Kataria.


Conclusion:The union ministry has said that Brahmaputra is a complex river and without proper study on all the aspects, it will not be possible for large scale dredging.

"Dredging in general has been found to be inadequate and should not be restored to particularly in major river," said the ministry.

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal has earlier said that Rs 40,000 crore dredging project will start soon.

end
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.