भुवनेश्वर: ओडिशा में शहीद जवान अजित कुमार साहू के ताबूत के सत्तारुढ़ बीजद के झंडे में लिपटे होने का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो वायरल होने के बाद राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी मांगने को कहा है.
फिलहाल बीजेडी ने घटना की जांच की और पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं बिनोद मांझी, संतोष साहू और गोवर्धन दास को निलंबित कर दिया है.
बता दें, यह फोटो गुरुवार को लिया गया और इसे शुक्रवार को अपलोड किया गया था.
44 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान साहू राज्य के ढेंकानाल जिले के रहने वाले थे।. वह गत 17 जून को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये बम धमाके में घायल हुये और 18 जून को अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य इकाई के अध्यक्ष कर्नल बी के बस्तिया ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोगों और शहीद के परिवार की संवेदनाओं को चोट पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस शहीद का ताबूत तिरंगे के बजाए बीजद के झंडे में लिपटा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी कहा कि सत्ताधारी दल को क्षमा मांगनी चाहिये.
पढ़ें-बालाकोट एयरस्ट्राइक को दिया गया था कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर'
बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है.