ETV Bharat / bharat

ओडिशा में शहीद जवान पर BJD का झंडा ! BJP बोली- माफी मांगें CM पटनायक - बीजेडी का झंडा

ओडिशा में शहीद जवान को बीजेडी पार्टी के झंडे में लपेटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी की मांग की है. बीजेडी ने तीन पार्टी कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है.

बीजेडी के झंडे में सेना का जवान
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:33 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में शहीद जवान अजित कुमार साहू के ताबूत के सत्तारुढ़ बीजद के झंडे में लिपटे होने का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो वायरल होने के बाद राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी मांगने को कहा है.

फिलहाल बीजेडी ने घटना की जांच की और पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं बिनोद मांझी, संतोष साहू और गोवर्धन दास को निलंबित कर दिया है.

बता दें, यह फोटो गुरुवार को लिया गया और इसे शुक्रवार को अपलोड किया गया था.

44 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान साहू राज्य के ढेंकानाल जिले के रहने वाले थे।. वह गत 17 जून को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये बम धमाके में घायल हुये और 18 जून को अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य इकाई के अध्यक्ष कर्नल बी के बस्तिया ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोगों और शहीद के परिवार की संवेदनाओं को चोट पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये.

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस शहीद का ताबूत तिरंगे के बजाए बीजद के झंडे में लिपटा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी कहा कि सत्ताधारी दल को क्षमा मांगनी चाहिये.

पढ़ें-बालाकोट एयरस्ट्राइक को दिया गया था कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर'

बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है.

भुवनेश्वर: ओडिशा में शहीद जवान अजित कुमार साहू के ताबूत के सत्तारुढ़ बीजद के झंडे में लिपटे होने का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो वायरल होने के बाद राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी मांगने को कहा है.

फिलहाल बीजेडी ने घटना की जांच की और पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं बिनोद मांझी, संतोष साहू और गोवर्धन दास को निलंबित कर दिया है.

बता दें, यह फोटो गुरुवार को लिया गया और इसे शुक्रवार को अपलोड किया गया था.

44 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान साहू राज्य के ढेंकानाल जिले के रहने वाले थे।. वह गत 17 जून को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये बम धमाके में घायल हुये और 18 जून को अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य इकाई के अध्यक्ष कर्नल बी के बस्तिया ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोगों और शहीद के परिवार की संवेदनाओं को चोट पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये.

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस शहीद का ताबूत तिरंगे के बजाए बीजद के झंडे में लिपटा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी कहा कि सत्ताधारी दल को क्षमा मांगनी चाहिये.

पढ़ें-बालाकोट एयरस्ट्राइक को दिया गया था कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर'

बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BHUBANESWAR CES7
OD-MARTYR-BJD
BJD flag on martyr's coffin, BJP demands Naveen apology
         Bhubaneswar, Jun 21 (PTI) Opposition BJP on Friday
demanded unconditional apology from Chief Minister Naveen
Patnaik soon after a photograph of martyr Ajit Kumar Sahoo's
coffin, draped in a BJD flag, went viral on social media.
         The photograph was taken on Thursday and it was
uploaded on Friday.
         Ajit Kumar Sahoo, a jawan of the 44 Rashtriya Rifles
(RR) hailed from Dhenkanal district in Odisha.
         He was critically injured in an improvised explosive
device (IED) blast in Jammu & Kashmir's Pulwama district on
June 17 and later succumbed to injuries while undergoing
treatment at the hospital on June 18.
         "Let BJD president Naveen Patnaik tender unconditional
apology for hurting sentiments of the people and the martyr's
family," BJP Ex-Servicemen Cell State President Colonel B K
Bastia told reporters here.
         "It is unfortunate that the martyr's coffin was draped
with a BJD flag instead of the tricolor," Bastia said.
         BJP national vice president and former MP Baijayant
Panda also demanded an apology from the ruling party.
         "Very unfortunate, politicising the death of an Indian
soldier by the ruling party in Odisha draping his coffin with
their party flag instead of the Tricolor. ....," Panda
tweeted.
         "The BJD people offered floral tribute to the martyr
near Khuntuni on the way to our village in Dhenkanal district.
They covered the coffin with the BJD flag. The BJD flag was
removed later. My brother was not working for any political
party," the martyr's brother, Parameswar Sahoo, said.
         Odisha governor Ganeshi Lal and many other persons had
paid tribute to the martyr as soon the body reached the Biju
Patnaik International Airport late night on Wednesday.
         The coffin was then taken to Dhenkanal Mini Stadium
and later to his native village Badasuanla where his mortal
remains was consigned to flames.
         BJD spokesperson Sasmit Patra has, however, described
the incident as unfortunate and condemnable.
         "Our party has a lot of respect for the martyrs and we
condemn the incident. Stringent action will be taken against
those who are involved in this episode." PTI AAM
SBN
SBN
06211645
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.