ETV Bharat / bharat

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर राजनाथ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : May 23, 2019, 4:03 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत' और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील' नेतृत्व का नतीजा बताया.

फाईल फोटो.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ताजा रूझानों में भाजपा के बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करने के संकेत के बीच भाजपा नेताओं ने गुरुवार को जोर दिया कि इससे स्पष्ट है कि अब 'राजनीति का व्याकरण' बदल चुका है और लोगों ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो पर मुहर लगाई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत' और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील' नेतृत्व का नतीजा बताया.

सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और भाजपा नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है.

उन्होंने कहा, 'उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की है और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी.'

सिंह ने कहा, 'मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं गतिशील मार्गदर्शन में पार्टी निर्णयक जीत दर्ज कर रही है. मैं भाजपा नीत राजग को निर्णायक जनादेश देने के लिये लोगों का आभार प्रकट करता हूं.'

  • I thank the people of India for once again giving a decisive mandate to @BJP4India led NDA and reposing faith in Shri @narendramodi’s astute leadership and his vision of New India. Shri Modi is now all set to build a New India. 3/3

    — Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.'

  • प्रधान मंत्री जी @narendramodi - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.

    — Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा, 'एक बार फिर से लोगों ने भाजपा और मोदी के प्रति व्यापक विश्वास व्यक्त किया है. जो संकेत मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि अब 'राजनीति का व्याकरण' बदल चुका है और लोगों ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो पर मुहर लगाने का काम किया है.'

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का शानदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यो की जीत और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की पराजय है.

उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते थे कि जातपात की राजनीति से वे विकास को पराजित कर देंगे, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह नया युग है, मोदी युग है... यह विकास की राजनीति का यु्ग है.

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया, 'यह चुनाव नही था, मोदी सुनामी था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दिल से हार्दिक अभिनंदन.'

  • यह चुनाव नही था, मोदी सुनामी था। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का दिल से हार्दिक अभिनंदन।।

    — Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, 'यह प्रचंड जीत कुछ और नहीं, पूरब से पश्चिम तक राजनीतिक सुनामी है... भाजपा सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, यह वास्तविकता है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोगों ने एकमत विकल्प के लिये वोट दिया. लोगों की पसंद मोदी रहे.'

  • यह चुनाव परिणाम भारतीय मतदाताओं की परिपक्वता को दर्शाता है, जिन्होंने अगले 5 वर्षों के लिए देश को श्री नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में सौंप कर देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान दिया है | @narendramodi @AmitShah @BJP4India @PMOIndia#ModiAaGaya #VijayiBharat

    — Chowkidar Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत के लोगों ने मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है.

  • I am on my way to the counting center at Jaipur to meet our counting representatives, my salute to the untiring workers of @BJP4India and Jaipur Rural, this is their service to the nation. #ModiAaRahaHai #ElecctionResults2019

    — Chowkidar Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा, 'मेरा जयपुर सेंट्रल सहित सम्पूर्ण भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाम. यह राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा है.'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ताजा रूझानों में भाजपा के बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करने के संकेत के बीच भाजपा नेताओं ने गुरुवार को जोर दिया कि इससे स्पष्ट है कि अब 'राजनीति का व्याकरण' बदल चुका है और लोगों ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो पर मुहर लगाई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत' और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील' नेतृत्व का नतीजा बताया.

सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और भाजपा नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है.

उन्होंने कहा, 'उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की है और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी.'

सिंह ने कहा, 'मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं गतिशील मार्गदर्शन में पार्टी निर्णयक जीत दर्ज कर रही है. मैं भाजपा नीत राजग को निर्णायक जनादेश देने के लिये लोगों का आभार प्रकट करता हूं.'

  • I thank the people of India for once again giving a decisive mandate to @BJP4India led NDA and reposing faith in Shri @narendramodi’s astute leadership and his vision of New India. Shri Modi is now all set to build a New India. 3/3

    — Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.'

  • प्रधान मंत्री जी @narendramodi - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.

    — Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा, 'एक बार फिर से लोगों ने भाजपा और मोदी के प्रति व्यापक विश्वास व्यक्त किया है. जो संकेत मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि अब 'राजनीति का व्याकरण' बदल चुका है और लोगों ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो पर मुहर लगाने का काम किया है.'

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का शानदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यो की जीत और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की पराजय है.

उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते थे कि जातपात की राजनीति से वे विकास को पराजित कर देंगे, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह नया युग है, मोदी युग है... यह विकास की राजनीति का यु्ग है.

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया, 'यह चुनाव नही था, मोदी सुनामी था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दिल से हार्दिक अभिनंदन.'

  • यह चुनाव नही था, मोदी सुनामी था। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का दिल से हार्दिक अभिनंदन।।

    — Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, 'यह प्रचंड जीत कुछ और नहीं, पूरब से पश्चिम तक राजनीतिक सुनामी है... भाजपा सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, यह वास्तविकता है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोगों ने एकमत विकल्प के लिये वोट दिया. लोगों की पसंद मोदी रहे.'

  • यह चुनाव परिणाम भारतीय मतदाताओं की परिपक्वता को दर्शाता है, जिन्होंने अगले 5 वर्षों के लिए देश को श्री नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में सौंप कर देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान दिया है | @narendramodi @AmitShah @BJP4India @PMOIndia#ModiAaGaya #VijayiBharat

    — Chowkidar Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत के लोगों ने मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है.

  • I am on my way to the counting center at Jaipur to meet our counting representatives, my salute to the untiring workers of @BJP4India and Jaipur Rural, this is their service to the nation. #ModiAaRahaHai #ElecctionResults2019

    — Chowkidar Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा, 'मेरा जयपुर सेंट्रल सहित सम्पूर्ण भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाम. यह राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा है.'

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.