ETV Bharat / bharat

बीटीसी चुनाव के नतीजे मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं: नड्डा

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:36 PM IST

पूर्वोत्तर में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) में भाजपा गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है. इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बीटीसी चुनाव के नतीजे मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं. भाजपा (BJP) ने 2015 में जीती गई एक सीट की तुलना में इस बार नौ सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी बढ़त बनाई है. वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) 12 सीटें मिली है.

BTC election
जेपी नड्डा

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा, बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.

किसी भी एक दल को 40 सदस्यीय बीटीसी में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीए) 17 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. चुनाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

BTC election
जेपी नड्डा ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

नड्डा ने ट्वीट किया, 'राजग सहयोगी यूपीपीएल और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम भाजपा के नेताओं को राज्य में बीटीसी चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं. यह नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.'

पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

राजग के प्रदर्शन की सराहना
केद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में जीत को लेकर राजग के प्रदर्शन की सराहना की और इसे मोदी के नेतृत्व में जनता का विश्वास करार दिया.

यूपीपीएल को 12 सीटों पर जीत
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटों पर जीत मिली है. वहीं भाजपा को नौ और कांग्रेस तथा गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है. भाजपा और यूपीपीएल ने औपचारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों ने ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर चुनाव के बाद गठबंधन के संकेत दिए थे.

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा, बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.

किसी भी एक दल को 40 सदस्यीय बीटीसी में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीए) 17 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. चुनाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

BTC election
जेपी नड्डा ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

नड्डा ने ट्वीट किया, 'राजग सहयोगी यूपीपीएल और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम भाजपा के नेताओं को राज्य में बीटीसी चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं. यह नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.'

पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

राजग के प्रदर्शन की सराहना
केद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में जीत को लेकर राजग के प्रदर्शन की सराहना की और इसे मोदी के नेतृत्व में जनता का विश्वास करार दिया.

यूपीपीएल को 12 सीटों पर जीत
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटों पर जीत मिली है. वहीं भाजपा को नौ और कांग्रेस तथा गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है. भाजपा और यूपीपीएल ने औपचारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों ने ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर चुनाव के बाद गठबंधन के संकेत दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.