नई दिल्ली: राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बैठक के बाद भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकता है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.
भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में जाते पीएम नरेंद्र मोदी @narendramodi और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह @AmitShah @BJP4India #CEC #BJPMeeting #LokSabha2019 pic.twitter.com/RlOA8bcKzD
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में जाते पीएम नरेंद्र मोदी @narendramodi और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह @AmitShah @BJP4India #CEC #BJPMeeting #LokSabha2019 pic.twitter.com/RlOA8bcKzD
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 16, 2019भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में जाते पीएम नरेंद्र मोदी @narendramodi और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह @AmitShah @BJP4India #CEC #BJPMeeting #LokSabha2019 pic.twitter.com/RlOA8bcKzD
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 16, 2019
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, किरन रिजिजु, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सर्वानंद सोनोवाल, सुशील मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, बिपुलव देब, शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए.
पढ़ें-पाकिस्तान ने भारत के ‘जासूसी’ क्वाडकॉप्टर को मार गिराने का किया दावा
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद हैं.