ETV Bharat / bharat

शारदा पीठ: उमर ने की पाक की सराहना तो भाजपा ने घेरा

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:05 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की तरफ से हिंदू श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने के निर्णय का स्वागत किया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: पाकिस्तान ने हिन्दू श्रद्घालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने का निर्णय लिया है. पाक के इस फैसले की नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सराहना की, जिसके बाद भाजपा ने उमर अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, 'उमर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित शारदा पीठ खोले जाने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे. POK पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर की तरह भारत का अभिन्न अंग है.'

उन्होंने कहा, 'POK पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है और हम उसे वापस लेंगे और वहां एक मंदिर और मठ का निर्माण करेंगे. पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे नेताओं को शर्म आनी चाहिए.'

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से विस्थापित किये गए कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान सरकार के कथित फैसले का स्वागत किया है.

पढ़ें:BJP ने नोटबंदी पर कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, कानूनी कार्रवाई पर विचार जारी

बता दें, शारदा पीठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित है. इस पर भाजपा ने कहा कि क्षेत्र पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में है और भारत इसे वापस लेगा.

इसके साथ ही भाजपा ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघनों की भी निंदा की. पार्टी ने कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र को ध्यान देना चाहिए. भाजपा ने दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र को गौर करने की बात कही. इसके अलावा भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.

वहीं, विस्थापित कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ‘ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोआर्डिनेशन कमेटी’ ने भारत के हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान सरकार के कथित फैसले का स्वागत किया है. गौरतलब है, इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इमरान खान का शारदा पीठ गलियारा खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है.

श्रीनगर: पाकिस्तान ने हिन्दू श्रद्घालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने का निर्णय लिया है. पाक के इस फैसले की नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सराहना की, जिसके बाद भाजपा ने उमर अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, 'उमर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित शारदा पीठ खोले जाने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे. POK पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर की तरह भारत का अभिन्न अंग है.'

उन्होंने कहा, 'POK पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है और हम उसे वापस लेंगे और वहां एक मंदिर और मठ का निर्माण करेंगे. पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे नेताओं को शर्म आनी चाहिए.'

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से विस्थापित किये गए कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान सरकार के कथित फैसले का स्वागत किया है.

पढ़ें:BJP ने नोटबंदी पर कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, कानूनी कार्रवाई पर विचार जारी

बता दें, शारदा पीठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित है. इस पर भाजपा ने कहा कि क्षेत्र पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में है और भारत इसे वापस लेगा.

इसके साथ ही भाजपा ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघनों की भी निंदा की. पार्टी ने कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र को ध्यान देना चाहिए. भाजपा ने दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र को गौर करने की बात कही. इसके अलावा भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.

वहीं, विस्थापित कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ‘ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोआर्डिनेशन कमेटी’ ने भारत के हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान सरकार के कथित फैसले का स्वागत किया है. गौरतलब है, इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इमरान खान का शारदा पीठ गलियारा खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है.

Intro:Body:

bjp-on-omar-abdullah


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.