ETV Bharat / bharat

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे जेपी नड्डा, मोदी-शाह की मौजूदगी में हुआ फैसला - jagat prakash nadda

जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. ऐसा पहली बार है जब पार्टी ने एक कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किया है. जानें पूरा मामला

जेपी नड्डा और अमित शाह
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी नेता जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान भी अहम पद संभाल चुके हैं. नड्डा (58) को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी. इस राज्य में भाजपा ने 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है.

तीन बार विधायक रहे नड्डा राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री थे. नड्डा वर्तमान में भाजपा के संसदीय बोर्ड के सचिव हैं. सूत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे.

सूत्रों ने बताया कि शाह का कार्यकाल दिसंबर, 2019 में समाप्त होना है. वह पार्टी के 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत के चलते पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में विस्तार नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में संकेत हैं कि नड्डा अमित शाह का स्थान ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नड्डा की नियुक्ति का फैसला लिया गया. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं दी.

modi congratulates jp nadda
पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को दी बधाई

बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने के कारण बीजेपी ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि शाह की अगुवाई में पार्टी ने कई चुनाव जीते, लेकिन गृह मंत्रालय मिलने के बाद शाह ने खुद ये कहा कि पार्टी अध्यक्ष का पद किसी और को दिया जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते राजनाथ सिंह

जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शुभकामनाएं दी.

sushma gadkari congratulates jp nadda
जेपी नड्डा को सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी ने भी शुभकामनाएं दी

सूत्रों के अनुसार बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने शाह से पार्टी के सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया. हालांकि, शाह ने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते वह कई अन्य मामलों में भी व्यस्त रहेंगे. गौरतलब है कि अमित शाह आगामी दिसंबर माह तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.

पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती छह जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. इस प्रक्रिया के पूरी होने में कुछ महीने लग सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस वर्ष हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव अमित शाह और नड्डा के नेतृत्व में लड़ सकती है.

नई दिल्ली: बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी नेता जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान भी अहम पद संभाल चुके हैं. नड्डा (58) को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी. इस राज्य में भाजपा ने 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है.

तीन बार विधायक रहे नड्डा राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री थे. नड्डा वर्तमान में भाजपा के संसदीय बोर्ड के सचिव हैं. सूत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे.

सूत्रों ने बताया कि शाह का कार्यकाल दिसंबर, 2019 में समाप्त होना है. वह पार्टी के 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत के चलते पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में विस्तार नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में संकेत हैं कि नड्डा अमित शाह का स्थान ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नड्डा की नियुक्ति का फैसला लिया गया. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं दी.

modi congratulates jp nadda
पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को दी बधाई

बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने के कारण बीजेपी ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि शाह की अगुवाई में पार्टी ने कई चुनाव जीते, लेकिन गृह मंत्रालय मिलने के बाद शाह ने खुद ये कहा कि पार्टी अध्यक्ष का पद किसी और को दिया जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते राजनाथ सिंह

जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शुभकामनाएं दी.

sushma gadkari congratulates jp nadda
जेपी नड्डा को सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी ने भी शुभकामनाएं दी

सूत्रों के अनुसार बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने शाह से पार्टी के सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया. हालांकि, शाह ने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते वह कई अन्य मामलों में भी व्यस्त रहेंगे. गौरतलब है कि अमित शाह आगामी दिसंबर माह तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.

पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती छह जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. इस प्रक्रिया के पूरी होने में कुछ महीने लग सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस वर्ष हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव अमित शाह और नड्डा के नेतृत्व में लड़ सकती है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 17, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.