नई दिल्ली : सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए आगामी 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे. अरुणाचल की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने नबाम रेबिआ को उम्मीदवार बनाया है.
रविवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नबाम रेबिआ को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. अरुणाचल प्रदेश में द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2020 के लिए रेबिआ भाजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेबिआ पूर्वोत्तर में एक बड़े नेता माने जाते हैं.
पढ़ें- राजस्थान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- राज्यसभा चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं
इससे पहले राज्यसभा चुनाव के दृष्टिकोण से कांग्रेस पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा था. गत 4 जून को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा था कि कांग्रेस के दो विधायकों अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने विधायक के पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे महत्वपूर्ण राज्यसभा चुनावों से पहले आए थे.