ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव में नकाबपोश गुंडे, केन्द्रीय मंत्री ने साझा किया वीडियो - TMC goons in bengal

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग हाथों में हथियार लिए हुए हैं. इस वीडियो को केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने साझा किया है. पढ़ें, क्या है पूरा मामला.

नकाबपोश गुंडो की तस्वीर.
author img

By

Published : May 13, 2019, 1:02 PM IST

पुरुलिया/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए अबतक हुए 6 चरणों का मतदान हिंसा से भरा रहा. इसी बीच हाथों में हथियार लिए कुछ गुंडों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नकाबपोश पुरुषों का एक समूह दिखाई दे रहा है. ये लोग किस पार्टी के समर्थक हैं, पता नहीं. कुछ लोगों ने इन्हें कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता बताया है. लेकिन अब तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

देखें वाइरल वीडियो.

इन नकाबधारियों के पास पिस्तौल और बंदूक देखे जा सकते हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि वे रघुनाथपुर जा रहे हैं. उन्हें वोट डालना है. जब उनसे पूछा गया कि वे किसी पार्टी के काम कर रहे हैं, तो उनका कहना था कि वे इसका खुलासा करना नहीं चाहते हैं.

etvbharat
नकाबपोश गुंडो की तस्वीर.

पढ़ेंः बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, पूजा स्थल पर तनाव

आपको बता दें कि कल मतदान के बाद देर शाम बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो पर हमला हुआ. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी.

  • I spoke to EC WB Observer Ajay Naikji last night itself & hv a look at the info I had collected (and sent 2 him too) given that Asansol Mayor is THE Criminal spearheading the armed goons who planned to enter Purulia from Asansol.. Not happy that my info was correct though #TMchhi pic.twitter.com/bqs3SGcsob

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबुल ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के इशारे पर ये हमले हो रहे हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

  • Driving bk frm Bashirhat after a rwlly for fellow BJP candidate SayantanBasu•Stopped 2 hv some tea•People taking selfies, cordial chats but suddenly a bunch of #TMchhi goons arrive &start shouting dirty slogans!Resisted by my security, they break their car&try on me too #TMchhi pic.twitter.com/r64ZiphN7F

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मैंने कल रात पंश्चिम बंगाल के चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर अजय नाइक से बात की थी. मैंने उन्हें बताया कि आसनसोल के मेयर इन सशस्त्र गुंडों को शरण दे रहे हैं, जिन्होंने आसनसोल से पुरुलिया में प्रवेश करने की योजना बनाई और वहां जबरन हिंसा फैलाई.

etvbharat
नकाबपोश गुंडो की तस्वीर.

साथ ही बाबुल सुप्रीयो ने आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पुरुलिया में सशस्त्र समर्थकों को प्रवेश कराया.

पुरुलिया/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए अबतक हुए 6 चरणों का मतदान हिंसा से भरा रहा. इसी बीच हाथों में हथियार लिए कुछ गुंडों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नकाबपोश पुरुषों का एक समूह दिखाई दे रहा है. ये लोग किस पार्टी के समर्थक हैं, पता नहीं. कुछ लोगों ने इन्हें कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता बताया है. लेकिन अब तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

देखें वाइरल वीडियो.

इन नकाबधारियों के पास पिस्तौल और बंदूक देखे जा सकते हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि वे रघुनाथपुर जा रहे हैं. उन्हें वोट डालना है. जब उनसे पूछा गया कि वे किसी पार्टी के काम कर रहे हैं, तो उनका कहना था कि वे इसका खुलासा करना नहीं चाहते हैं.

etvbharat
नकाबपोश गुंडो की तस्वीर.

पढ़ेंः बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, पूजा स्थल पर तनाव

आपको बता दें कि कल मतदान के बाद देर शाम बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो पर हमला हुआ. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी.

  • I spoke to EC WB Observer Ajay Naikji last night itself & hv a look at the info I had collected (and sent 2 him too) given that Asansol Mayor is THE Criminal spearheading the armed goons who planned to enter Purulia from Asansol.. Not happy that my info was correct though #TMchhi pic.twitter.com/bqs3SGcsob

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबुल ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के इशारे पर ये हमले हो रहे हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

  • Driving bk frm Bashirhat after a rwlly for fellow BJP candidate SayantanBasu•Stopped 2 hv some tea•People taking selfies, cordial chats but suddenly a bunch of #TMchhi goons arrive &start shouting dirty slogans!Resisted by my security, they break their car&try on me too #TMchhi pic.twitter.com/r64ZiphN7F

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मैंने कल रात पंश्चिम बंगाल के चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर अजय नाइक से बात की थी. मैंने उन्हें बताया कि आसनसोल के मेयर इन सशस्त्र गुंडों को शरण दे रहे हैं, जिन्होंने आसनसोल से पुरुलिया में प्रवेश करने की योजना बनाई और वहां जबरन हिंसा फैलाई.

etvbharat
नकाबपोश गुंडो की तस्वीर.

साथ ही बाबुल सुप्रीयो ने आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पुरुलिया में सशस्त्र समर्थकों को प्रवेश कराया.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.