ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने वक्फ बोर्ड की जमीन के दुरुपयोग पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर

कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की 2012 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन को कोई उपयोग नहीं कर सका.

bjp accused cong over waqf board land
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने लगाया आरोप
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की 2012 में तैयार की गई एक रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड की 29000 एकड़ जमीन को न तो मुसलमानों के लिए उपयोग किया गया और ना ही उनके लिए कोई संसाधन बनाए गए. बता दें, यह रिपोर्ट सितंबर 2020 में विधानसभा में भी रखी गई थी.

कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की एक रिपोर्ट का किया खुलासा

बीजेपी सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की एक रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को दबाकर रखा गया था और अब जाकर यह रिपोर्ट लोगों के सामने आई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सामने आने के बावजूद इसे किसी ने कानूनी तौर पर चैलेंज नहीं किया. आखिर क्या वजह है कि इसे इतने सालों तक दबाकर रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस रिपोर्ट में जांच करने पर पता चला कि किस तरह वक्फ बोर्ड की 29000 एकड़ जमीन को न तो मुसलमानों के भले में कोई उपयोग किया गया और न ही उनकी सुविधा के लिए कोई संसाधन बनाए गए.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने लगाया आरोप

बीजेपी ने याद दिलाया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान

बीजेपी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान को भी याद दिलाते हुए कहा कि 2006 में दिसंबर में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. जब मनमोहन सिंह यह बात कह रहे थे, उस समय उन्होंने यह नहीं देखा कि वक्फ के पास जो संसाधन पहले से है उसकी क्या लूट हो रही है. कांग्रेस ने उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया.

जांच की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट के माध्यम से कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार से यह अपील की कि जो भी भूमि वक्फ बोर्ड की है उसकी जांच की जाए और जो भूमि मुसलमानों के उपयोग के लिए है उनको वक्फ बोर्ड को वापस किया जाए. जिससे मुस्लिम समाज के लिए कल्याण का कार्य इस भूमि के माध्यम से किया जा सके.

कांग्रेसी नेताओं के नामों का किया उल्लेख

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए सीधे-सीधे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की ओर इशारा किया. उन्होंने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान, पूर्व सांसद इकबाल सर दागी, ओबेदुल्ला शरीफ, डॉ. सैयद शाह, मोहम्मद गेसूदराज खुसरो, डॉ. मुमताज अहमद खान, कनीज फातिमा तनवीर सेट जैसे कई नामों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के नाम इस रिपोर्ट में दर्ज है. भारतीय जनता पार्टी ने इससे संबंधित कागजात और जांच रिपोर्ट मीडिया को सौंपे.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की 2012 में तैयार की गई एक रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड की 29000 एकड़ जमीन को न तो मुसलमानों के लिए उपयोग किया गया और ना ही उनके लिए कोई संसाधन बनाए गए. बता दें, यह रिपोर्ट सितंबर 2020 में विधानसभा में भी रखी गई थी.

कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की एक रिपोर्ट का किया खुलासा

बीजेपी सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की एक रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को दबाकर रखा गया था और अब जाकर यह रिपोर्ट लोगों के सामने आई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सामने आने के बावजूद इसे किसी ने कानूनी तौर पर चैलेंज नहीं किया. आखिर क्या वजह है कि इसे इतने सालों तक दबाकर रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस रिपोर्ट में जांच करने पर पता चला कि किस तरह वक्फ बोर्ड की 29000 एकड़ जमीन को न तो मुसलमानों के भले में कोई उपयोग किया गया और न ही उनकी सुविधा के लिए कोई संसाधन बनाए गए.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने लगाया आरोप

बीजेपी ने याद दिलाया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान

बीजेपी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान को भी याद दिलाते हुए कहा कि 2006 में दिसंबर में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. जब मनमोहन सिंह यह बात कह रहे थे, उस समय उन्होंने यह नहीं देखा कि वक्फ के पास जो संसाधन पहले से है उसकी क्या लूट हो रही है. कांग्रेस ने उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया.

जांच की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट के माध्यम से कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार से यह अपील की कि जो भी भूमि वक्फ बोर्ड की है उसकी जांच की जाए और जो भूमि मुसलमानों के उपयोग के लिए है उनको वक्फ बोर्ड को वापस किया जाए. जिससे मुस्लिम समाज के लिए कल्याण का कार्य इस भूमि के माध्यम से किया जा सके.

कांग्रेसी नेताओं के नामों का किया उल्लेख

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए सीधे-सीधे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की ओर इशारा किया. उन्होंने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान, पूर्व सांसद इकबाल सर दागी, ओबेदुल्ला शरीफ, डॉ. सैयद शाह, मोहम्मद गेसूदराज खुसरो, डॉ. मुमताज अहमद खान, कनीज फातिमा तनवीर सेट जैसे कई नामों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के नाम इस रिपोर्ट में दर्ज है. भारतीय जनता पार्टी ने इससे संबंधित कागजात और जांच रिपोर्ट मीडिया को सौंपे.

Last Updated : Oct 15, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.