नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. माहौल बिगड़ने पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.
दोनों दलों के पार्षदों के बीच हाथापाई हुई और धक्का-मुक्की के दौरान चप्पल भी चलाए गए.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन की कार्रवाई के दौरान किसी प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच पहले जुबानी जंग हुई.
देखते ही देखते दोनों दलों के सदस्य आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई और दोनों तरफ से जमकर चप्पल जूते भी चलाए गए. कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा.