भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य की चार सीटों के लिए बीजद उम्मीदवारों के नामों की शनिवार को घोषणा कर दी. नामांकित किए गए चारों उम्मीदवार सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार और ममता महंत हैं.
ओडिशा की 10 में से चार राज्यसभा सीटें दो अप्रैल को रिक्त होंगी. ओडिशा से राज्यसभा सदस्य बीजद के अनुभव मोहंती, नरेंद्र कुमार स्वैन और सरोजिनी हेम्ब्रम तथा कांग्रेस के रंजीब बिस्वाल के कार्यकाल पूर्ण होने से ये सीटे खाली होंगी.
इस बीच सुभाष सिंह ने ओडिशा बिल्डिंग एंड अदर कंसट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
जनता दल के पूर्व नेता मुन्ना खान अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में सलाहकार थे जबकि सुजीत कुमार विशेष विकास परिषद के सलाहकार थे. ममता महंत मयूरभंज जिले से बीजद महिला शाखा की सदस्य हैं.
पढ़ें : नवीन पटनायक आठवीं बार बने बीजद के अध्यक्ष
गौरतलब है कि बीजद ने पिछले साल राज्यसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव का समर्थन किया था. पटनायक ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया.